2024-12-12 10:42:13
खुशियों की दास्ता मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से मिला सहारा कॉस्मेटिक दुकान संचालित कर खुश है देवकन्यां
नीमच -मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ उठाकर, अपनी स्वयं की कॉस्मेटिक की दुकान संचालित कर, जनजातीय वर्ग की ग्राम बैलारी निवासी देवकन्या भील काफी खुश है। देवकन्या ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया नीमच से 50 हजार रूपये का ऋण लेकर स्वयं की कास्मेटिक सामान की दुकान स्थापित की। इससे उसे अच्छी आमदनी हो रही है। शासन की ओर से उसे 15 हजार रूपये का अनुदान भी मिला है। देवकन्या मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ मिलने पर, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए, उन्हे धन्यवाद दे रही है।