लक्ष्य अभियान टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण  


सिंगोली - (मुकेश माहेश्वरी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पर lakshya (लक्ष्य) अभियान का राष्ट्रीय रूप से निरीक्षण करने पहुंची टीम में  डॉ गौरव सक्सेना ( गुजरात) एवं डॉ प्रीति मदान (  दिल्ली)  द्वारा किया गया ,उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली की व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ साथ कमियों को दूर करने एवं स्वच्छता को लेकर खुशी जाहिर की हे  Lakshya अभियान अस्पतालों में प्रसव सुविधा को सुधारने एव मरीजों को उचित गुणवत्ता की व्यवस्था देने के लिए चलाया गया है। बता दें कि पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली सरकार द्वारा चलाए गए कई अभियानों में नीमच जिले में अव्वल रहा है तथा अपनी उचित गुणवत्ता श्रेष्ठता एवं कार्यशीलता के बलबूते पर सिंगोली का नाम रोशन करता आ रहा है। CMHO डॉ दिनेश प्रसाद  , CBMO डॉ राजेश मीणा ,नीमच जिले की डी.पी. एम. यूनिट के उचित मार्गदर्शन में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पर शासन की योजनाओं का बेहतर कार्य प्रबंधन हो रहा है।उक्त निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली के प्रभारी डॉ इतेश व्यास,  महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सलोनी शर्मा व्यास,  डॉ राहुल सिंह,  डॉ अवंतिका पाराशर, जिला नीमच की टीम, समस्त नर्सिंग स्टाफ , सफाई स्टाफ एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।