भोलेनाथ के विवाह में नगरवासी बनेंगे बाराती ,मा पार्वती के साथ होगा पाणिग्रहण संस्कार दुल्हन की तरह सजा नगर

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भूतेश्वर नाथ  नगर भ्रमण करते हुए विवाह भी रचाएंगे भोलेनाथ के विवाह को लेकर सिंगोली को दुल्हन की तरह सजाया गया है 20 तारीख को गणपति स्थापना के साथ ही नगर में कई धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं आयोजन को लेकर पुलिस  व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी कार्यक्रम को लेकर मध्यप्रदेश ओर राजस्थान से हजारों भक्त नगर में आयेगे , जिले से भी बल मंगवाया गया हे  शाही सवारी दोपहर 11:15 बजे भूतेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर तहसील परिसर स्थित मंदिर पर पहुंचेगी यहां पर भगवान भोलेनाथ तोरण मारेंगे उसके पश्चात यहां पर पाणिग्रहण संस्कार होगा फिर यहां से शाही बारात पूरे लाव लश्कर के साथ नंदीश्वर महादेव मंदिर रात्रि 10बजे पहुंचेगी शाही सवारी में स्पेशल बैंड,, लाइटिंग डीजे ,छोटे डीजे, भस्म रमैया भक्त मंडली ,अघोरी पार्टी, 31 ढोल ,मस्का पार्टी, हाथी सवारी, खाटू श्याम जी का दरबार ,विभिन्न प्रकार की झाकियां , घोड़े, सिंगोली का अखाड़ा, बूंदी की आतिश बाजी, बाजी नगर के मुख्य मार्ग पर एलईडी पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा साथ ही शाही सवारी  के दौरान सभी भक्तों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी इसमें हरि मित्र मंडल द्वारा 11000 भोजन के पैकेट, तहसील कार्यालय स्टाफ द्वारा फलाहारी खिचड़ी के 3000 पैकेट, हरिहर मित्र मंडल की ओर से फलाहार,पुलिस थाना ,पत्थर व्यवसाई संघ की ओर से सभी भक्तों के लिए  व्यवस्था की गई है नंदीश्वर महादेव पर भगवान भोलेनाथ की आरती होगी और  प्रसाद वितरण के साथ सवारी का समापन होगा