ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हार्ट केयर सेंटर बचा रहा है लोगों की जानें

ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हाल में हार्ट केयर यूनिट का  शुभांरभ हुआ  जहा पर मिलिट्री के RR हॉस्पिटल से व KGMC हॉस्पिटल से प्रशिक्षित डॉ (मेजर) अजित प्रताप सिंह ने ज्वाइन किया है |ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटलमें केथ लेब  संचालित होते ही 6 महत्वपूर्ण जिंदगिया डॉ अजित प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा बचाई गयी है डा अजीत प्रताप ने बताया की ह्र्दय रोग में शुरू के एक-दो  घंटे अत्यंत महत्वपूर्ण होते है जिसमे सही उपचार मिलना अत्यंत आवश्यक होता है डॉ अजित प्रताप सिंह द्वारा 5 दिन के अंतराल ही 6 कैथ प्रोसिजर्स  किये गये जिनमे से रात्रि समय में आपातकालीन परिस्थिति में 2 मरीजों की प्राइमरी एंजियोप्लास्टी कर के जीवन दान दिया गया | प्राइमरी एंजियोप्लास्टी एक ऐसा चिकित्सा प्रोसिजर है जहां पर हार्ट अटैक मरीजों में तुरंत ही रक्त धमनिया को एंजियोप्लास्टी से पहले एक विशेष बैलून द्वारा खोला जाता है व उसके उपरांत स्टैंड लगा कर ह्र्दय में होने वाले रक्त प्रवाह को सही किया जाता है यदि ह्र्दय रोग विशेषज्ञ उक्त अवधि में उपस्थित ना हो तो मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर हो सकती है ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉ (मेजर ) अजित प्रताप सिंह व उनकी टीम की उपलब्धता 24 घण्टे 7 दिन है जिसके कारण इस तरीके की ह्र्दय (हार्ट अटैक)की बीमारियों को तुरंत उपचारित किया जा सकता है इसके साथ ही ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटलमें पूर्व ह्र्दय रोगियों के लिए नियमित परामर्श सेवाएं प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक चल रही है जहाँ पर युवा अवस्था में होने वाले हार्ट अटैक के निराकरण के लिए हेल्थ चैक अप की विशेष सुविधाएं उपलब्ध है इस चैक अप के माध्यम से होने वाले संभावित हार्ट अटैक को टाला जा सकता है व साथ ही सही समय पर दवाइयां शुरू की जा सकती है |