श्री एस आर ग्रुप ऑफ कॉलेज में दस दिवसीय कार्यक्रम गूंज 2025 संपन्न ।

 

श्री एस आर ग्रुप ऑफ कॉलेज नेवड नीमच  में  दिनांक 22 फरवरी 2025 से शुरू हुए दिवसीय कार्यक्रम का आज अंतिम दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ , प्रथम दिवस से ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों ने विद्यार्थियों के बीच एक   नई उमंग भरी जिसमें खेल खुद तथा समस्त साहित्यिक प्रतियोगिताएं शामिल रही,  विद्यार्थियों की भागीदारी से सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुए । आज दिनांक 2 मार्च 2025 को महाविद्यालय कैंपस में  सांस्कृतिक कार्यक्रम  का शुभारंभ पूर्व जिलाध्यक्ष  भाजपा  श्री पवन जी पाटीदार कीउपस्थिति में हुआ ,  समस्त प्रस्तुतियों के पश्चात महाविद्यालय डायरेक्टर श्री धर्मेश जी तिवारी  द्वारा विद्यार्थियों को  आशीष वचन दिए गए  तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ । श्री मोहन जी शर्मा द्वारा कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया  तथा सभी स्टॉफ सदस्यों के सहयोग एवं कार्य की सराहना की तत्पश्चात यह भी कहा कि  भविष्य में भी ऐसे ही मंच विद्यार्थियों की प्रतिभाओं के लिए  आयोजित होते रहेंगे ।