2025-04-01 17:44:18
सिंगोली में जल संकट गहराया,,गर्मी से पहले हाल बेहाल,समय पर मिले पानी वरना आंदोलन करेगी जनता

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी),,,जिले के सबसे अंतिम छोर पर बसे सिंगोली नगर में अभी से भारी जल संकट गहराने लग गया हे अभी तो गर्मी की शुरुवात भी नहीं हुई हे उससे पहले ही जनत का पानी के लिए हाल बेहाल होने लगा हे पूरे वर्ष भर एक दिन छोड़कर पेयजल वितरण नगर में किया जा रहा हे वर्तमान में कभी तीसरे दिन ,कभी पांच दिन ओर कही उससे भी ज्यादा दिन छोड़कर जल प्रदाय से जनता परेशान होने लगी हे पानी के लिए भटकना पड़ रहा हे जल कर्मचारी ओर अधिकारी से पानी के लिए पूछने पर आश्वासन मिल रहा है परेशान जनता द्वारा निजी परिवहन से अपने घर पर जल भराया जा रहा हे लेकिन जो गरीब ओर मजदूर वर्ग के हे उनका क्या होगा ,,, नगर में प्रति वर्ष गर्मियों में पानी के लीये निजी परिवहन व्यवस्था पर निर्भर रहना पड़ता है स्थाई निदान अभी तक नहीं हो पाया हे नगर परिषद इस ओर प्रयास कर रही हे लेकिन उनका परिणाम नहीं मिल पाने से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा हे अभी तो गर्मी की शुरुवात भी नहीं हुई हे मार्च, अप्रैल, मई जून के महीने में क्या हाल होगा ,,,सूत्रों ने बताया कि नगर की जनता ने जिन प्रतिनिधियों को जीता कर परिषद में भेजा हे वह भी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हे ओर पानी के लिए परेशान जनता की आवाज नहीं सुन रहे हे इस बात पर ज्यादा आक्रोश हे कि चुने हुवे प्रतिनिधियो को अब जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं रहा हेनगर परिषद द्वारा नगर में पानी के लिए नवीन ट्यूबवेल खनन कार्य करवाया जा रहा हे जिससे कि जनता की समस्या का निदान हो सके और समय पर जनता को पानी उपलब्ध किया जा सके