2025-04-07 17:38:40
सांवलिया धाम में प्रसादी ग्रहण के साथ यात्रा का समापन हुआ।

अरुल-अशोक अरोरा सावलिया भक्त मंडल द्वारा नीमच से सावलिया धाम तक निकाली गई 75 किलोमीटर की पैदल यात्रा में उपस्थित हजारों भक्तों की उमंग को शहर की सस्थाओं, शहरवासियों ने फूलों की वर्षा से स्वागत करते हुए उनकी आस्था को नमन किया जिसने नीमच को गद् गद् कर दिया। इस पैदल यात्रा में हजारों भक्तों को जहां सांवलिया सेठ का रथ आशीर्वाद दे रहा था तो अरुल- अशोक अरोरा के अभिनन्दन में मार्ग पर दर्जनों जगह आम हो या खास सभी पुष्प वर्षा से उनका स्वागत-अभिनन्दन कर स्वयं को सौभाग्यशाली समझते नजर आ रहे थे। पैदल यात्रा की पूर्व संध्या नीमच लायंस पार्क चौराहे पर भजन संध्या आयोजित हुई जिसमें भजन गायक गोकुल शर्मा को अरुल-अशोक अरोरा ने सम्मानित कर भजन संध्या को यादगार बना दिया। जिसे देर रात तक हजारों श्रोता श्रवण करते हुए आनन्द में डुबकियां लगाकर गद् – गद् हुए। नीमच गुरुद्वारे से प्रारम्भ हुई पद यात्रा शहर के गोमाबाई रोड, कलेक्टर चौराहा होती हुई नेशनल हाइवे से सांवलिया धाम के लिये प्रस्थान कर गयी जिसका रात्री में निंबाहेड़ा पहुंचकर विश्राम दिया गया जहां विशाल सांवलिया भजन संध्या अरुल – अशोक अरोरा की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसका पद यात्रियों व अन्य हजारों भक्तों ने रसास्वादन किया।5 फरवरी को सुबह पुनः सांवलिया पदयात्रा सांवलिया धाम के दर्शन हेतु प्रस्थान कर गई जिसने सांवलिया धाम पहुंचकर सांवरिया सेठ की चौखट पर माथा टेकते हुए अमन चैन खुशहाली का आशीर्वाद लिया । सांवलिया धाम में प्रसादी ग्रहण के साथ आज इस यात्रा का समापन हुआ।