2025-04-07 17:38:40
एनडीपीएस एक्ट में फरार 10 हजार रुपयें का इनामी आरोपी गिरफ्तार सायबर सेल नीमच एवं पुलिस चौकी नयागांव की संयुक्त कार्यवाही

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुष लगाने एवं मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये गये है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया, सुश्री निकिता सिंह प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौर चौकी प्रभारी नयागांव तथा प्रभारी सायबर सेल प्रभारी प्रआर प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में सायबर सेल एवं पुलिस चौकी नयागांव पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना जावद के अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 8/15 , 29 एनडीपीएस एक्ट में 10 हजार रूपयें के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 09.01.2025 को नयागांव पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पायलेट रतनसिंह पिता प्रताप सिंह रावत उम्र 52 साल निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड 3 जी थाना सदर जिला चित्तौड़गढ़ व अवैध मादक पदार्थ से भी पिकपअ के क्लिीनर पवन पिता रतनलाल खटीक उम्र 23 साल निवासी ग्राम नेतावल तहसील बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान तथा फरार चालक रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ जिला नीमच के कब्जे वाली पिकअप क्रमांक एमपी 44 जेडसी 4362 से अवैध मदाक पदार्थ 05 क्विंटल 20 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त कर आरोपियों के विरूद्व थाना जावद पर अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण में फरार आरोपी रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ जिला नीमच की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रूपयें 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। एस.पी. महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली की गिरफ्तारी हेतु प्रआर. प्रदीप शिन्दें (प्रभारी सायबर सेल) के नेतृत्व में सायबर सेल को टास्क दिया जाकर फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिष्चित करने हेतु निर्देष दिये गये थें प्रकरण में दिनांक 01.03.2025 को सायबर सेल की सूचना पर पुलिस चौकी नयागांव टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना दिनांक 09.01.2025 को मोके से फरार आरोपी रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ जिला नीमच को मंदसौर शहर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से अन्य आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ जिला नीमच सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौर, प्रआर. प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल), प्रआर रघुनाथ सिंह परिहार, आर. लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), आर तेजसिंह, आर विवेक धनगर, एवं आर कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आर बलराम पाटीदार एवं सैनिक जयपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।