2024-12-12 10:42:13
रतनगढ में विवाहिता से मारपीट : इसी साल जनवरी में हुई थी शादी 4 माह से दहेज को लेकर प्रताड़ना झेल रही विवाहिता लगा रही न्याय की गुहार
नीमच। अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रूपए और मोटरसायकल की मांग पूरी न होने पर थाना सिंगोली के गांव थडोद के ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पुलिस से शिकायत करने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। मामले में पीडिता ने सास-ससुर, पति और ननद की नामजद खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही न होने से आरोपियों के हौंसले बुलन्द हैं।पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नीमच जिले के सिंगोली थाना अन्तर्गत ग्राम थडोद की ललिताबाई राठौर ने बताया कि 31 जनवरी 2024 को उसका विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार थाना सिंगोली क्षेत्र के गांव थडौद के दीपक पिता बाबूलाल राठौर के साथ हुआ था। शादी में पिता ने अपनी हैसियत अनुसार जेवर, कपडे आदि का दान दहेज दिया था। आरोपी पति पेशे से सरकारी स्कूल में टीचर है। विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में दो लाख रूपए और मोटरसायकल की मांग कर उसके के साथ मारपीट शुरू कर दी। घर न बिगड़े इस कारण वह प्रताड़ना सहती रही, लेकिन आरोपितों ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। मेरे पिता ने अपनी एफडी तुडवाकर 50 हजार रूपए मेरे ससुर बाबूलाल राठौर और पति दीपक राठौर को दिए। ससुराल जाने पर पुनः पति दीपक ने लात-घुंसों और ससुर ने 40-50 थप्पड कान पर मारे जिससे मेरे कान का परदा फट गया और गंभीर चोट आने से उसका इलाज जारी है। सास और ननद ने बाल पकडकर दीवाल में सिर दे मारा और बाल पकडकर घसीटते हुए घर से बाहर लाकर मारपीट की और 10-12 दिन तक भूखी प्यासी कमरे में बांधकर रखा। मेरा सम्पूर्ण स्त्रीधन छीनकर वापस मुझे अपने पीहर छोडकर चले गए और कहा कि अब 2 लाख रूपए लेकर ही आना, नहीं तो झूठा इल्जाम लगाकर जाति, समाज और बाजार में बदनाम कर देंगें या जान से मार देंगे। जिसकी शिकायत मैंने 21 जून को डायल 100 पर फोन लगाकर की, जिस पर ससुर बाबूलाल ने अपनी गलती को स्वीकारा और सुबह मुझे वापस ले गये। लेकिन दोबारा अपने कृत्य से बाज नहीं आये और मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसकी शिकायत पुनः 16 सितम्बर को पुलिस थाना रतनगढ पर दी, लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करने के कारण आरोपी ससुराल पक्ष का आतंक बढता जा रहा है। आरोपी पीडिता को मोबाईल पर मैसेज कर रूपये और रकम की मांग कर रहे हैं। मेरे द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2024 एवं 23 सितम्बर को जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी रतनगढ में लेखी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सास-ससुर, पति और ननद के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। यदि मेरे या पीहर पक्ष के साथ किसी भी प्रकार की कोई संगीन घटना घटी तो उसकी समस्त जवाबदारी आरोपी ससुराल पक्ष और पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी।पीडिता की विवाहित बहन ने दहेज प्रताडना से तंग होकर किया था सुसाईडपति की रोज-रोज की मारपीट और सास ससुर के तानों से परेशान पीडिता की बहन ने पूर्व में सुसाईड कर लिया था। पीडिता की मृतक बहन इसकी जानकारी कई बार अपने माता-पिता और पुलिस को बताई थी। लेकिन आए दिन की प्रताड़ना से वह बहुत टूट गई थी। इसलिए उसने सुसाइड कर लिया था। जिसको देखते हुए पीडिता के माता पिता मानसिक रूप से दबाव में हैं और पीडिता को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। लेकिन पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते आरोपियों के हौंसले बुलन्द होने के कारण वे दहशत में जी रहे हैं और पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।