- Home
- News Description
ज्ञानोदय इंटरनेशनल में स्पोर्ट्स मीट मे स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम नर्सरी से कक्षा 5 तक बच्चों ने भाग लिया
नीमच । ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट मीट का भव्य आयोजन मशाल प्रज्ज्वलित कर व गुब्बारे उड़ाकर किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी सिसोदिया, (खेल अधिकारी खेल युवक कल्याण विभाग),व विशेष अतिथि श्री संजीव थोरेचा, सुश्री प्रियांका जोहरी एवं खेल जगत के कई दिग्गज उपस्थित थे । स्पोर्ट्स मीट में स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।इसमें 50मीटर रेस,100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, जलेबी रेस, बेग रेसबोरी रेस आदि प्रतियोगिताएं करवाई।कार्यक्रम के दौरान चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया।विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने अपने प्रेरक भाषण में खेल भावना के महत्व और खेलों के माध्यम से सीखे जाने वाले मूल्यों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेने कहा कि खेल न केवल विद्यार्थी को शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी बेहतर बनाते हैं। खुशी की बात यह है, कि हमारे विद्यार्थी हर वर्ष खेलों में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं व विद्यार्थियोंको हौसलाफजाई के लिए सभी को धन्यवाद किया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिमरन शर्मा, भूमिका अंदानी, खुशाली अरोरा एवं सोनम शर्माएवंव्यायाम स्कूल खेल विभाग से श्री किशन पाल, श्री सत्येंद्र पाल,श्री मयंक सैनी, श्रीमती रीना कल्याणी,श्री परमवीर सिंह विशेष सहयोग रहा ।। इस अवसर एवं विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।