2025-01-02 10:06:16
सिंगोली में नन्हे नन्हे कदमताल मिलाकर चले स्वयंसेवक, नगर वासियों ने किया पुष्पवर्षा कर अभिनंदन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर एस एस शाखा सिंगोली द्वारा आज प्रथम बार नगर में बच्चों का पथ संचालन निकला,,तिलस्वा चौराहा स्थित शिशु मंदिर शाखा परिसर पर सर्व प्रथम बौद्धिक भाया सोनी द्वार स्वयंसेवक को दिया गया हे उसके बाद 11 बजे संचलन शुरू हुआ जो पुराना बस स्टैंड ,बापू बाजार ,अहिंसा पथ ,आजाद चौपाटी,विवेकानंद बाजार होते हुवे पुनः तिलस्वा चौराहा स्थित शिशु मंदिर परिसर पहुंचा,,जगह जगह पर नन्हे स्वयंसेवक का नगर वासियों द्वारा पुष्पवर्षा करके अभिनंदन किया गया हे बच्चों का प्रथम बार संचलन ऐतिहासिक रहा हे जिसमें घोष के साथ साथ कदम ताल देखने लायक था ,,,नगर कार्यवाहक निर्मल धारवाल,बौद्धिक प्रमुख भाया सोनी,व्यवस्था प्रमुख सन्नी अग्रवाल ओर अन्य पदाधिकारी थे अल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ