2025-04-01 17:44:18
कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारी पहुंचे सर्वे क्रमांक 70 ,,,नपती करके भूखंड धारियों को उनकी जगह पर करेंगे काबिज

सिंगोली के बहु चर्चित सर्वे क्रमांक 70 के मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा काफी गंभीर ओर इसके निदान के लिए तत्पर भी ,,शनिवार को सिंगोली तहसील कार्यालय पर पहुंच करके एक दर्जन से ज्यादा क्रमांक 70 के भूखंड धारियों से चर्चा करी ओर उनके दस्तावेज देखकर आश्वस्त किया कि जिनके डॉक्यूमेंट कंप्लीट हे उन्हें नपती करके काबिज किया जाएगा हम आपकी समस्या का निदान कर रहे हे किसी का कोई नुकसान नहीं हो ओर सभी का काम हो जाए ऐसा हम चाहते हे ओर उन्होंने प्रभारी तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना ओर नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर को जल्द मामले का निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए रविवार को सिंगोली प्रभारी तहसीलदार के मार्गदर्शन में टीम क्रमांक 70 पर पहुंची और यहां पर नपती शुरू की हे वहां पर भूखंड धारी भी पहुंचे जिनके डॉक्यूमेंट देखकर उन्हें नक्शे में मिलान किया,,,,ओर शीघ्र ही पूरे क्रमांक 70 की नपती करके भूखंड धारियों को नक्शे के अनुसार उनकी जगह पर काबिज कर दिया जाएगा ज्ञात हो कि सर्वे क्रमांक 70 में सरकारी जमीन को निजी जमीन में दर्शाकर के कालोनी काट दी गई ओर भूखंड विक्रय कर दिए गए थे जिसमें कालोनाइजर ओर पटवारी की भूमिका संलिप्त पाई गई ओर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई हे सर्वे क्रमांक 70 में 10 बीघा सरकारी जमीन हे जिसको नपती करके सरकारी भूमि का बोर्ड लगा दिया गया हे जिला कलेक्टर के दिशानुसार क्रमांक 70 का पटाक्षेप हो गया हेइस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना,नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर,गिरदावर बालकृष्ण धाकड़,पटवारी प्रकाश शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित