जावद प्रेस क्लब का 1 वर्षीय कार्यकाल के लिए चुनाव आज

जावद। क्षेत्र के जाने माने कलम के धनी जावद प्रेस क्लब संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय गोपालकृष्णजी न्याती का सपना साकार करने हेतू जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी सहित कार्यकारिणी का गठन 30 जनवरी 2024 को 1 वर्ष के लिए सर्वसहमति से नियुक्त हुए। जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा मेरा 1 वर्षीय कार्यकाल 30 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है, इसके 6 दिन पहले ही सत्र 2025-2026 का 1 वर्ष की अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का चुनाव आज 24 जनवरी शुक्रवार को सायंकाल 4 बजे नीमच रोड स्थित महाकाल भोजनालय में सभी सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा मेरे पास अनगिनत पद है मुझे कोई पद की लालसा नही है मेने 1 वर्ष में चुनाव कराने का जो वादा किया था उसको निभा रहा हूं, इस वर्ष प्रेस क्लब का नया अध्यक्ष देखने को मिलेगा ताकी मुझसे और बेहतरीन अच्छा कार्य कर सके।