नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष की गली में रोड का निर्माण को लेकर ठेकेदार ने कहा मुझे कहेंगे तो में बना पाऊंगा

जावद। नगर में गली, मौहल्ले की सडक पर जगह, जगह गड्डे एवं नल की पाईप लाईन से कटर मशीन से खोदी गई रगाड पर नल पाईप ठेकेदार की लापरवाही से भराव सही तरिके से नही भरने के कारण आए दिन दुर्घटना होती थी साथ ही दुर्घटनाए होने का भी अंदेशा रहता था। नगर की जनता ने सौशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया, प्रिंट मीडिया, समाचार पत्रो के माध्यम से मांग की थी सडके शीघ्र ही बनाई जाए ताकी स्कूली बच्चों, नगरवासियों, आमजनो को कोई कठिनाइयों का सामना नही करना पड़े। वर्षो बाद वर्तमान में नगर परिषद द्वारा नगर में सीसी रोड बनवाने का कार्य जारी है जो स्वागत योग्य है। नगर का सुप्रसिद्ध धार्मिक सामाजिक, राजनैतिक साथ ही चौथा स्तम्भ पत्रकारिकता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला वार्ड नम्बर 2 बैंगनपुरा में जावद नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा निवास वाली गली सहित चारो और गलियों की बिते दिवस सीसीरोड का निर्माण हुआ वही सडक ठेकेदार द्वारा बैंगनपुरा की ही मुख्य गली जहां जावद नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं मीसा बंदी वरिष्ठ नेता नरेंद्रकुमार तिवारी, भाजपा नेता सत्यनारायण पांडे अंकल, जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी सहित निवास वाली गली को एकाएक सीसी रोड निर्माण नही हुआ और रोड का निर्माण नही होने पर गलीवासियों में रोष व्याप्त है। जावद नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष, मीसा बंदी नरेंद्रकुमार तिवारी वाली गली में अविलंब सीसी रोड बनाने की मांग जावद एसडीएम राजेश शाह, सीएमओ जगजीवन शर्मा, इंजीनियर बलवंतसिंह ठाकुर सहित सबंधित अधिकारियों से की है, साथ ही एसा क्या कारण है कि सभी जगहो पर सीसीरोड बन गया यह एक मात्र गली में रोड का निर्माण नही हुआ और छोड दी। आपको बतादे कि बैंगनपुरा जहा सीसी रोड का निर्माण नही हुआ यह गली भाजपा समर्पित है और धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक क्षेत्रों में विभिन्न पदो पर रहकर बैखूबी से कार्य किया साथ ही अभी भी कर रहे है। प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी को सडक ठेकेदार बंटी बना ने फोन पर कहा मुझे भी पता है इस गली में सीसी रोड का निर्माण नही हुआ है और मुझे कहेंगे तो में बना पाऊंगा।