सांसद सुधीर गुप्ता बने केन्द्र की उद्योग समिति के सदस्य


केन्द्र सरकार ने सांसद सुधीर गुप्ता को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। सांसद गुप्ता को केन्द्र की उद्योग समिति का सदस्य बनाया गया है।शुक्रवार को केंद्र सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों से जुड़ी 24 संसदीय समितियों का गठन कर दिया है। इसमें पार्टियों के सदस्यों को चुना गया है। इसमें सांसद सुधीर गुप्ता को उद्योग समिति जिसमे भारी  उद्योग और लोक उद्यम व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग संबंधित कार्यो की समिति का अध्यक्ष बनाया गया। इस समिति को भारत के वाणिज्य क्षेत्र से संबंधित वाणिज्य, व्यापार नीतियों और आर्थिक विकास से संबंधित मुद्दों पर विधायी निगरानी प्रदान करने का काम सौंपा गया है। बता दें, समिति नीतिगत मामलों की समीक्षा करने और यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि वाणिज्य क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था में प्रभावी रूप से योगदान दे। संसद की इन समितियों का काम सरकार के काम में हाथ बंटाना होता है. चूंकि, संसद के पास बहुत से काम होते हैं, लिहाजा ये समितियां उन कामों को देखती है। इससे पूर्व भी केन्द्र सरकार द्वारा सांसद गुप्ता पर विश्वास दिखाते हुए उन्है पूर्व लोकसभा में विप की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है एवं लोकसभा की हाउस कमिटी एवं अन्य समितियों में चयनित हुए है। साथ के मंदसौर, नीमच एवं रतलाम लोकसभा के मॉनीटरिंग समिति की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सांसद  गुप्ता के पास ही है। सांसद गुप्ता को समिति का सदस्य बनने पर क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है। वहीं सासंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार माना।