सदस्यता अभियान कार्यकर्ता निर्माण की दिशा में पहला कदम है भाजपा महासदस्यता अभियान अंतर्गत वनांचल पिपलिया जागीर पहुंचे विधायक परिहार



नीमच। भाजपा विचार आधारित पार्टी है. यहां कार्यकर्ता अपने कार्य के बल पर महत्वपूर्ण है. सदस्यता अभियान कार्यकर्ता निर्माण की दिशा में पहला कदम है।उक्त आशय के उद्गार भाजपा महासदस्यता अभियान एवं भाजपा परिवार-मेरा परिवार-मेरी विधानसभा के ध्येय को दृश्टिगत रखते हुए विधानसभा के अन्तिम छोर पिपलिया जागीर पहुंचे विधायक दिलीपसिंह परिहार ने व्यक्त किए। श्री परिहार ने वनांचल में भाजपा महासदस्यता अभियान अंतर्गत सदस्य बनाये। साथ ही सभी वनांचल साथियों के साथ भोजन किया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा,  वरिष्ठ नेता लक्ष्मणसिंह भाटी, युवा नेता मनोहर रावत, रजनीश शर्मा, राजू सेन, लोकेश चांगल, हितेश नामदेव, मुकेश जाट, पुखराज जाट सहित बड़ी संख्या में वनांचल  भाजपा परिवार उपस्थित था।