ज्ञानोदय बालिका बास्केटबॉल टीम ने रचा इतिहास सी.बी.एस.ई.क्लस्टर के गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

नीमच।25सितम्बर, दिनांक 19.09.24 से 23.09.24 तक क्लस्टर बास्केटबॉलचैम्पियनशिप का आयोजन सेज इंटरनेशनल स्कूल भोपाल में किया गया। इस चैम्पियनशिप में म.प्र के सभी सी.बी.एस.ई. स्कूलों को आमंत्रण दिया गया। इस चैम्पीयनशीप में नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अण्डर-19 टीम ने भाग लिया। यह नीमच इतिहास में पहला स्कूल और पहली टीम है, जिसने गोल्ड मैडल लेकर इतिहास रच दिया। इस चैम्पीयनशीप में केवल गोल्ड मेडलिस्ट टीम को ही नेशनल चैम्पियनशिपमें शिरकत करने का मौका मिलेगा। इस चैम्पियनशिप में अंडर-14,अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग था। इस चैम्पीयनशीप में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अडंर-19 बालिका टीम ने भी भाग लिया । इस टूर्नामेंट में म.प्र की 70 टीमों ने 840 खिलाड़ियों के रूप् में भाग लिया। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को अपने सामने टिकने नहीं दिया। ज्ञानोदय ने अपने पूल में पहला मैंच एन.डी.पी.एस इंदौर से खेला और उसे एकतरफा 56-2 से हराते हुए अपने पुल मेंक्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल ज्ञानोदय की टीम ने सेंट जौसफ सागर से खेला और इसे भी 37-3 से एकतरफा हराते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल पिछले 7 वर्षो से म.प्र चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली एवं इस वर्ष भी खिताब की प्रबल दावेदार माने जाने वाली शिशुकुंज इंदौर की टीम से था। मगर नीमच ज्ञानोदय इंटरनेशनल की टीम ने पूरे म.प्र को स्तब्ध कर अपने हरफन मौला प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए इंदौर शिशुकुंज की टीम को एकतरफा 43-14 से हराकर धमाकेदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल तक के सफर तक ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की बालिका बास्केटबॉलटीम ने भोपाल के खेल प्रेमियों एवं सभी टीमों के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों का दिल जीत लिया। सभी टीम और भोपाल की खेल प्रेमी जनता नीमच ज्ञानोदय की टीम का खेल देखने के लिए एकत्रित हुई और फाइनल मुकाबला गत वर्ष की सिल्वर मेडलिस्ट टीम सेंट जोसेफ गल्र्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल जबलपुर से था। नीमच की टीम ने खेल प्रेमियों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए जबलपुर की टीम को एकतरफा हराते हुए म.प्र चैंपियन बनने का गौरव हासिल करते हुए अपना नाम नीमच की पहली क्लस्टर गोल्ड मेडलिस्ट टीम बनने का गौरव हासिल किया। इस चैम्पियनशिपमें ज्ञानोदय स्कूल की प्रतिभावान विद्यार्थी खुशी पाल सिह को प्लेयर ऑफ द ट्रूनामेंट चुना गया। खुशी के खेल कौशल ने न केवल खेल प्रेमियों का दिला जीता अपितु चैम्पियनशिपजितवाने में अहम भूमिका निभाई । नीमच टीम से खुशीपाल, सुनीता, दिव्यल यादव, लक्षिता चौहान, आलिया चौरसिया, सलोनी दिवान, पायल, रितु चौहान, संजू चूड़ावत, आरना कलयाणी, नवया चौरसिया एवं सोनिया पोरवाल ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।इस चैम्पियनशिपमें गोल्ड मेडल के साथ ही नेशनल सी.बी.एस.ई.टूर्नामेंट की टीकट ज्ञानोदय की बास्केटबॉल टीम को मिल गई। आगामी अक्टूबर माह में इंदौर मे होने वाली नेशनल चैम्पियनशिपमें ज्ञानोदय की टीम म.प्र का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम की इस स्वर्णिम सफलता पर ज्ञानोदय ग्रुप के एम.डी. श्री अभिनव चौरसिया, चैयरमेनश्री अनिल चौरसिया,निदेर्शिका डॉ. माधुरी चौरसिया, विद्यालयकी निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया,प्राचार्य श्रीप्रदीप कुमार पाण्डे, टीम के कोच किशन पाल सिह, सतेन्द्र पाल सिंह, टीम मेनेजर रीना कल्याणी, समस्त खेल विभाग एवं स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।