2024-12-12 10:42:13
ज्ञानोदय इंटरनेशनल की आरना का संभागीय जूड़ो में गोल्ड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
नीमच। दिनांक 13.09.2024 को नीमच में शालेय संभाग स्तरीय जूड़ोप्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा विभाग नीमच के द्वारा कियागया। जिसमे ज्ञानोदय की होनहार छात्रा आरना चौधरी ने (50+) भारवर्ग में अपने पहले मैंच में मंदसौर की ओर फाइनल मैच में रतलाम कीखिलाड़ी को पराजित करते हुए गोल्ड अपने नाम किया। आरना के इसशानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन राज्य स्तरीय जूड़ों प्रतियोगिताके लिए किया गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 20.09.24 से24.09.24 तक गुना में सम्पन्न होगी। इस प्रतियोगिता में आरनाचौधरी उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। आरना के शानदार प्रदर्शनपर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार पांडे, विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया, एवं समस्त खेल विभाग ने हर्ष व्यक्त करते हुएउज्जवल भविष्य की कामना की।