2024-12-12 10:42:13
30 शिल्पियों की कला का प्रदर्शन अब नीमच के माहेश्वरी भवन में
।नीमच। नवज्योति हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम भोपाल द्वारा नीमच में प्रदर्शनी एवं मेले के भव्य आयोजन का आज से प्रात 11 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा। नगर की जनता माहेश्वरी भवन पहुंचकर प्रदेश के तमाम शिल्पीयों की कला एवं उपयोगी सामग्री का अवलोकन कर क्रय कर सकती हैं। सेल में लेदर के जूते और चप्पल, टाटा एक्सपोर्ट लेदर के बैग, बेल्ट, पर्स, दूधी की लकड़ी के खिलौने, इंदौर के डेकोरेटिव आइटम, कोलकाता का जूट वर्क, सहारनपुर का शीशम फर्नीचर, खुर्जा के गमले एवं चीनी मिट्टी के सजावटी सामान, यूपी के टॉप्स, कान के झुमके, भोपाल का नवाबी बैग वर्क, चंदेरी की साड़ियां और सूट नीमच की बीड़ ज्वेलरी, जयपुर के सलवार सूट, खादी के बेड पिलो कवर, भोपाल का चिकन वर्क, लखनऊ का बुटीक वर्क, हैदराबाद के मोतियों के हार, बनारस की साड़ियां, सूट और ड्रेस मटेरियल, ग्वालियर की गरबा तथा जोड़ वाली बेडशीट, कोलकाता का काथा वर्क, रायपुर का ऑर्गेनिक कॉटन वर्क, बनारस की साड़ियां सहित अन्य कई आइटम हस्तशिल्प मेले में उपलब्ध है। आइटम की खास विशेषता यह है कि यह सभी हस्तनिर्मित होने के साथ ही बाजार में कहीं भी उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं हस्तशिल्प में भी यह एक वर्ष बाद नीमच में आम जनता को उपलब्ध होंगे। सेल प्रभारी ने बताया कि मेले में आए सभी शिल्पी अपनी सामग्री बनाने में पारंगत है। ऐसे में उनकी उत्पादित सामग्री खरीदकर कला को प्रोत्साहन देने के साथ ही उन्हें आजीविका देने का काम भी नीमच की जनता करती रही है। आम जनता रात 10:00 बजे तक सभी कलात्मक वस्तुओं को देखकर पसंद कर क्रय कर सकती है।