2024-12-12 10:42:13
जिले में 5 लाख 16 हजार को दोनों डोज पूर्ण शुक्रवार को 158 सेंटर पर हुआ टीकाकरण
IनीमचI वेक्सीनेशन अभियान के तहत शत-प्रतिशत लोगों को दोनों डोज के उद्देश्य से प्रतिदिन बड़ी संख्या में टीके लगाने का कार्य जारी है। शुक्रवार को भी 158 केन्द्रों पर टीकाकरण हुआ।स्वास्थ्य दल द्वारा सुबह से वेक्सीन केरियर निर्धारित केन्द्रों पर जाकर और अधिकाधिक लोगों को टीके लगाने के लिए प्रयासरत है। नीमच के तीनों विकासखंड नीमच,जावद, मनासा शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर अग्रसर है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संगीता भारती ने बताया,कि अब तक 5 लाख 16 हजार लोगों को दोनों टीके सफलतापूर्वक लगा दिए गए है। अबतक नीमच जिले के 82 प्रतिशत लोगों को कोविड वेक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई है। कोविशिल्ड 84 दिन बाद दूसरा टीका एवं कोवेक्सिन 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जा रहा है।जिनका भी दूसरा टीका शेष है,वे नजदीकी सेंटर पर जाकर जिम्मेदारी से टीका लगवा लें।
कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन में अधिक वेक्सीन दल बनाकर शीघ्रता से 82 प्रतिशत लोगों का सम्पूर्ण टीकाकरण किया गया है। हर मोहल्लो,चौराहो,बसस्टेंड,मांगलिक भवनों,पंचायतो,आंगनवाडी केन्द्रों, खेतों पर जाकर और मोबाईल वेन से लोगों को टीके लगाए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम,पुरुष बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, स्टाफनर्स,आशा,आंगनवाडीओं के दल द्वारा बड़ी संख्या में,जो जहां मिले वहां पर दस्तावेज जाँच कर टीकाकरण किया गया है। नीमच शहर के विशाल मेगामार्ट,पटेलप्लाजा के पास, प्राइवेट बस स्टेंड,महिला बस्तीगृह,वात्सल्य भवन गाँधी वाटिका,पिपलीचौक, इंदिरानगर मांगलिक भवन, संजीविनी क्लिनिक बघाना सहित सभी वार्डो में टीके लगाये गए।वहीं मनासा, कुकडेश्वर, मांगलिक भवन रामपुरा, जीरन, चिताखेडा, पालसोड़ा, बोरदियाकला, जावद, डीकेन, सरवानिया महाराज, रतनगढ़, सिंगोली आदि स्थानों पर नितन्तर टीकाकरण जारी है।