जिला अस्पताल में कोरोना सेम्पल जांच की सुविधा प्रारंभ, सांसद व विधायकगणों ने किया ट्रू नॉट (True not) मशीन का शुभारंभ।


नीमच। जिला अस्पताल में शुक्रवार से कोरोना सेम्पल जांच की सुविधा प्रारंभ हो गई है। कोरोना सेम्पल जांच के लिए शासन से प्राप्त मशीन ट्रू नॉट (True not) का सांसद श्री सुधीर गुप्ता , विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अनिरूद्ध मारू ने फीता काटकर लेबकक्ष और ट्रू नॉट (True not) मशीन का लोकार्पण किया। 
     इस मौके पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या‍ मित्तल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संगीता भारती, सिविल सर्जन डा. बी.एल.रावत बी.एम.ओ., डा.प्रवीण पांचाल, अन्य अधिकारी एवं श्री आदित्य् मालू, श्री हेमन्त् हरित आदि उपस्थि‍त थे। सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने इस मशीन के लोकार्पण के बाद चिकित्सकों एवं डा. महेन्द्र  पाटील से चर्चा कर, कोरोना जांच क्षमता व प्रक्रिया की विस्ता‍र से जानकारी ली। इस मशीन से नीमच में एक शिफ्ट में 16 कोरोना सेम्पल की जांच हो सकेगी। 24 घण्टे अर्थात दो शिफ्टों में 32 जांच सम्भव हो सकेगी। इस तरह से नीमच को इस ट्रू नॉट (True not) मशीन के रूप में एक बडी सौगात मिली है।