जावद में नवरात्रि एवं दशहरा को देखते हुए शांति समिति की होगी बैठक, सभी सदस्य सादर आमंत्रित, यह पढे खबर..!

जावद । आगामी आने वाली 9 दिवसीय नवरात्रि एवं दशहरा का पावन पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक कल 28 सितम्बर शनिवार को सायंकाल 5 बजे नीमच रोड स्थित जनपद पंचायत सभा कक्ष परिसर पर रखी गई है। बैठक में जावद एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी निलेश्वरी डाबर, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे, सीएमओ जगजीवन शर्मा, विद्युत विभाग के सुरेश आसवानी सहित शासन प्रशासन के अधिकारिगण मौजूद रहेंगे। बैठक में गरबा समिति के सभी आयोजनकर्ता, शांति समिति के सदस्यगण, नगर के वरिष्ठजन, युवाजन, पत्रकारगण सादर आमंत्रित। जिस किसी सदस्य को सुचना नही मिली हो तो इसे ही सुचना मानकर बैठक में सादर आमंत्रित। यह जानकारी सुचना संलगन रवि पांडे जावद ने दी है।