अग्रसेन जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह आज, शोभा यात्रा तीन को


नीमच ( केबीसी न्यूज़) अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान में अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेन का 5148 वां जन्म महोत्सव समारोह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में आज 1 अक्टूबर मंगलवार को शाम 6बजे सीएस अग्रवाल में प्रतिभा सम्मान समारोह स्वर्गीय भगवान दास जी सिंघानिया की स्मृति मेंआयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंघानिया परिवार के सदस्य होंगे। अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र, सचिव अशोक मंगल, कोषाध्यक्ष रघुनंदन गोयल ने बताया कि जयंती पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता उपविजेता को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती गीता देवी रामचंद्र गोयल सुनील ट्रांसपोर्ट वाले तथा श्रीमती राधा देवी रामचंद्र जी मंगल जगदीश प्रसाद एंड सन होंगे। कार्यक्रम कीपावन श्रृंखला में गुरुवार 3 अक्टूबर को अग्रवाल समाज के आराध्य देव अग्र शिरोमणि महाराजाधिराज अग्रसेन जी महाराज का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह 10बजे बजे अग्रसेन वाटिका पर अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया जाएगा तथा इसके साथ ही कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण एवं आरती आयोजित की जाएगी।दोपहर 4 बजे अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा बारादरी से प्रारंभ होकर श्री बड़े बालाजी मंदिर चौराहा, बजरंग चौक, बिहार गंज, नरसिंह मंदिर, श्री राम चौक, घंटाघर, बिचला गोपाल मंदिर, जाजु बिल्डिंग, खाटू श्याम मंदिर, बावड़ी वाले बालाजी मंदिर होते हुए अग्रसेन वाटिका पर शाम 6 बजे पहुंचकर अग्रसेन महाराज की  आरती धार्मिक कार्यक्रम में परिवर्तित हो जाएगी।अग्र युवा द्वारा विशाल चल समारोह एवं आरती के आयोजन में सहभागिता निभाई जाएगी। 108 प्रवेश द्वार सजाकर मार्ग में स्थान स्थान पर समाज जनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। पर अग्रसेन महाराज की प्रतिमा को फूलों से श्रृंगारित किया जाएगा। समाज जनों द्वारा चंवर  डुलाकर भगवान की सेवा पूजा की जाएगी। महाराजा अग्रसेन जी के चित्र को भगवान के रथ में फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न भजनों के स्वर लहरियां बिखरेगी।जयंती पर सभी समाज जनों द्वारा एक दूसरे को शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा और सभी के सुख समृद्धि जीवन के लिए प्रार्थना की जाएगी।इसके बाद में 6:30 बजे कमल अग्रसेन भवन नीमच पर सामूहिक  स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज जन बड़ी संख्या में सहभागी बनेंगे। अग्रसेन जयंती के पावन उपलक्ष्य में सभी समाज जनों द्वारा अपने-अपने घरों पर आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत साथ सजा की जाएगी। तथा अग्रसेन महाराज के जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में पुजाअर्चना आरती एवं दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। पुरुष सफेद  तथा महिलाएं केशरिया‌ लाल पीले परिधानों में सहभागी बनेगी।