2024-12-12 10:42:13
बजरंग व्यायाम शाला में ब्रह्मा कुमारी संस्थान ने लगाई 9 चैतन्य देवियों की झांकी दर्शन को उमड़ा भक्तो का जन सैलाब
सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)नवरात्रि के पावन अवसर पर ब्रह्मा कुमारी संस्थान द्वारा बजरंग व्यायाम शाला परिसर में 9 चैतन्य देवियों की झांकी बनाई गई नगर में पहली बार हुए इस आयोजन में अनेकानेक लोगों ने चैतन्य देवियों के दर्शन लाभ लिया। कार्यक्रम में केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अंकिता दीदी ने सभी को नवरात्री का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि नवरात्री का पावन उत्सव हमें हिंसक वृतियों पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने नौ देवियों का रहस्य बताते हुए कहा कि – देवियों के हाथ में माला परमात्मा शिव की याद का प्रतीक है। हाथ में बाण अर्थात – ज्ञान रूपी बाण मुख द्वारा चलाकर विकारों का संहार किया। ऐसे ही कमल का फूल, त्रिशूल, सुदर्शन चक्र, तलवार,शंख, गदा आदि इन सबका भी आध्यात्मिक रहस्य है । साथ ही उन्होंने कहा कि देवियों को अष्ट ये भुजाधारी दिखाते है तो ये विशेष आठ शक्तियों का प्रतीक है। जिसमें – सामना करने की शक्ति, निर्णय करने की शक्ति, सहन करने की शक्ति, सहयोग की शक्ति, समेटने की शक्ति, परखने की शक्ति, समाने की शक्ति और विस्तार को संकीर्ण करने की शक्ति शामिल हैं
इन शक्तियों की आराधना द्वारा हम अपने अंदर की विकृतियां व बुराइयों को समाप्त कर सकते हैं वर्तमान पुरुषोत्तम कल्याणकारी संगमयुग पर परमपिता शिव परमात्मा जो सर्व के कल्याणकारी है सर्वे के रचयिता है वह अभी सर्वात्माओं को शक्ति दे रहे हैं जिससे बुराइयों पर विजय और उनकी शक्ति से हमारे अंदर जो दिव्यता छुपी वह जागृत हो जाती है।अंकिता दीदी ने बताया कि नवरात्रि में जो व्रत करते हैं तो व्रत का मतलब है कि हम अपने अंदर की बुराइयों और कमी कमजोरियों को समाप्त करने का व्रत लेना ।और किसी के लिए भी बुरा नहीं सोचना सबके कल्याण का भाव लेकर चलना सबका भला करना सबको सुख देना, सहयोग देना।इस अवसर पर पुलिस थानाप्रभारी बी.एल.भाबर, समाजसेवी प्रकाश नागोरी ,लादुलाल पालीवाल,सुनीता मेहता,पप्पू तिवारी गौतम ने मातारानी को दीप प्रज्ज्वलित कर पुजा अर्चना की कार्यक्रम में उपस्थित बजरंग व्यायाम शाला संचालक औकार लाल शर्मा,शौकिन मेहता,अमृत लबाना,बाबु लाल शर्मा, राजकुमार मेहता ने भी सभी को नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में चैतन्य देवी दर्शन झांकी को देखने माताओ, बहनो सहित नगरवासी भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ाकार्यक्रम मंच का संचालन अंकिता दीदी ने किया।