मनोकामना महादेव पर समाजसेवी श्रेयांश लोढ़ा द्वारा ट्यूबवेल खनन कराया गया

नीमच। बैकुंठ धाम स्थित 164 वर्ष प्राचीन चमत्कारी मनोकामना महादेव मंदिर पर शहर के प्रतिष्ठित श्रेयांश लोढ़ा परिवार द्वारा ट्यूबवेल खनन कराया गया मंदिर परिसर में बने विशालतम बगीचे को सदैव स्वच्छ जल प्रदान हो, इसलिए दानदाता ने उक्त ट्यूबवेल खनन कराया है। समिति के संरक्षक शिव माहेश्वरी, अध्यक्ष दिलीप छाजेड़, सचिव रमेश जायसवाल और संपूर्ण समिति ने चमत्कारी महादेव मंदिर पर ट्यूबवेल खनन करने वाले लोढ़ा परिवार का आभार व्यक्त किया है।