2024-12-12 10:42:13
शासकीय प्राचार्य के हौंसले बुलंद, नगरपालिका का नल कनेक्शन विच्छेद किया हुआ वापस जोड़ा, कैसे रुकेगा अवैध नल कनेक्शन!मुख्य नपा अधिकारी से जनसुनवाई में शिकायत कर पुनः नल कनेक्शन काटने की मांग की,
नीमच 9 दिसंबर( केबीसी न्यूज़) कोरी मोहल्ला नया बाजार नीमच कैंट निवासी जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण चंद्र नरेला ने विगत मंगलवार 26 नवंबर जनसुनवाई क्रमांक 32 32 में कोरी मोहल्ला क्षेत्र में निवास करने वाले मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा विभाग के अधीन शासकीय स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत एक जिम्मेदार नागरिक जो बच्चों को कानून का पालन करने की शिक्षा देने के कर्तव्य का व संस्कारों का निर्माण करते हैं उन प्राचार्य बालकिशन बनोधा द्वारा नगर पालिका द्वारा काटे गए अवैध नल कनेक्शन को वापस जोड़ लेने की शिकायत कर आरोप लगाया उन्होंने बताया कि नया बाजार स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर के पीछे प्राचार्य श्री बनोधा द्वारा अपने मकान पर अवैध रूप से नल कनेक्शन जोड़ रखा था जिसे नगर पालिका को नुकसान हो रहा था तथा पानी का दुरुपयोग किया जा रहा था ।इस पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। उसके आधार पर नगर पालिका परिषद नीमच के कर्मचारी आए और जांच की तो एक अवेध कलेक्शन पाया गया था जिसे नपा कर्मचारियों द्वारा विगत13 नवंबर को अवैध कनेक्शन को काट दिया गया था व बालकिशन को हिदायत दि थी कि आपके द्वारा जो अवेध कनेक्शन किया गया था। वह काट दिया गया है ।अब अवेध नल कनेक्शन नहीं करें। लेकिन 13 नवंबर 24 को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा आवेदन कनेक्शन काटने के बाद पुनः प्लंबर बुलाकर अवैध कनेक्शन काटा गया था वह वापस जोड़ लिया गया है ।अवैध रूप से पानी की चोरी की जा रही है ।बालकिशन द्वारा स्पष्ट रूप से अपराधिक कृत्य किया जा रहा है तथा तीन वेध और एक अवैध कनेक्शन होने से पानी का पानी की भारी मात्रा में दुरुपयोग किया जा रहा है इस कारण यह शिकायत प्रार्थी श्री कृष्ण चन्द्र नरेला द्वारा जिला कलेक्टर को जनसुनवाई के माध्यम से की गई श्री नरेला ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से उक्त मामले की विधिवत नियमानुसार विभागीय एवं कर्मचारियों द्वारा जांच करवा कर दोषी व्यक्ति बालकिशन पिता बाबूलाल बानोधा निवासी कोरी मोहल्ला नीमच कैंट के विरुद्ध कानूनी करकर अवैध कनेक्शन के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई ।उल्लेखनीय है कि पूर्व में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत क्रमांक 2927 0935 के माध्यम से भी शिकायत की गई थी । मंगलवार जनसुनवाई 26 नवंबर 2024 को जनसुनवाई में शिकायत की गई और जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उक्त पत्र पर तत्काल अवैध नल कनेक्शन हटाने के लिए नगर पालिका के अधिकारी अंबालाल मेघवाल को निर्देशित किया गया था। लेकिन अभी तक कोई विधिवत कार्रवाई नहीं हुई है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार -- मामला मेरे संज्ञान में आया है पूर्व में शिकायत पर अवैध नल कनेक्शन को कटवा दिया गया था इसके बावजूद भी यदि वापस जोड़ लिया गया है तो आरोपी के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाने की कार्रवाई भी की जाएगी और अवेध कनेक्शन यदि किया गया है तो जांच के बाद काटा भी जाएगा।