कंगना रनौत का खुलासा, ब्रांड्स ने कैंसिल कर दिए हैं कॉन्ट्रैक्ट, खुद से करती हूं कमाई

नई दिल्ली,
06 फरवरी 2021, अब खबरें छाई हुई हैं कि रिहाना को किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के लिए 18 करोड़ रुपये डॉलर्स में दिए गए थे. जब यह कंगना रनौत को पता चल तो उन्होंने खुलासा किया कि सभी ब्रांड ने उनके साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर दिया हैं.  बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. कंगना लगातार किसान आंदोलन के बारे में बात कर रही हैं. इस बीच हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट को लेकर कंगना काफी खफा हैं और लगातार इस बारे में बात कर रही हैं. रिहाना ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर किसान आंदोलन के बारे में बात ना करने को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके बाद कंगना ने कहा था कि वह किसान नहीं आतंकवादी हैं, इसलिए उनके बारे में बात नहीं हो रही है. साथ ही कंगना ने रिहाना को मूर्ख लड़की भी कहा था

रिहाना को पैसे मिलने की खबर का कंगना ने उड़ाया मजाक 

अब खबरें छाई हुई हैं कि रिहाना को किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के लिए 18 करोड़ रुपये डॉलर्स में  दिए गए थे. जब यह कंगना रनौत को पता चल तो उन्होंने खुलासा किया कि सभी ब्रांड्स ने उनके साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर दिया हैं. असल में एक न्यूज पोर्टल ने ट्वीट कर लिखा कि पॉप स्टार को पीआर फर्म द्वारा 18 करोड़ रुपये डॉलर्स में दिए गए थे ताकि वो किसान आंदोलन पर ट्वीट करें.इस पर कंगना ने जवाब दिया, ''इतना कम. इतने तो मैं अपने फ्रेंड्स को गिफ्ट दे देती हूं... कितना सस्ते हैं यार ये सब हाहाहाहा. सबसे बड़े फ्रॉड फोर्ब्स इनकम्स, उन्हें सेलिब्रिटीज के फाइनेंसियल डेटा के बारे में कुछ नहीं पता फिर भी स्टार्स की फेक इनकम बताते हैं. फोर्ब्स मुझ पर केस कर दो अगर  मैं झूठ बोल रही हूं

कंगना के ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट हुए कैंसिल

आगे कंगना ने ट्वीट कर कहा, 'मैं खुद की तारीफ नहीं करना चाहती. मैं गोरा बनाने वाली क्रीम का प्रचार नहीं करती, आइटम सॉन्ग्स नहीं करती, शोज, बड़े हीरो की फिल्में नहीं करती और अब मेरे ब्रांड्स ने कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल भी कर दिए हैं. फिर भी आज मैं जो भी कमाती हूं उसे मैं दे देती हूं. इसके बदले में मुझे बहुत कुछ मिला है. मैं समझ नहीं पा रही कि लोगों को कैसे प्रेरित करूं कि वह भी दान करें. बस इतना ही.'' 

रणदीप हुड्डा ने कंगना पर कसा था तंज 


बता दें कि रिहाना के ट्वीट पर सबसे पहली प्रतिक्रिया कंगना रनौत ने दी थी. कंगना ने लगातार ट्वीट करते हुए रिहाना को खरी-खरी सुनाई थी. साथ ही उन्हें मूूर्ख भी बता दिया था. इस सबके बीच एक्टर रणदीप हुड्डा ने कंगना का थ्रोबैक वीडियो शेयर कर दिया था. रणदीप हुड्डा ने रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई का एक सीन शेयर किया था.इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में थे. फिल्म में कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था, जिसका नाम रि‍हाना शेरगिल था. रणदीप हुड्डा ने जो वीडियो पोस्ट कर कंगना पर तंज कसा था. वीडियो में कंगना की तस्वीर आती है जिसे देखकर रणदीप हुड्डा कहते है‘इसे कौन नहीं जानता, मशहूर फिल्म स्टार रिहाना.‘ इस वीडियो को शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा- ''साजिश बहुत बड़ी है.''