BREAKING NEWS नीमच में बनी फिल्म का आज होगा प्रोमो लॉन्च, जानिए कौन है फिल्म का निर्माता

नीमच। देश भक्ति व राजपुताना गौरव  व शौर्य और स्वाभिमान पर बनी हिंदी फिल्म हमारा स्वाभिमान अमर रहे का आज नीमच के अंदर प्रोमो लॉन्च किया जा रहा है जिसमे फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक भी भाग लेंगे साथ ही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नीमच ओर राष्ट्रीय करणी सेना चित्तौड़गढ़ के पदाधिकारी प्रेस वार्ता करेंगे।