2024-12-12 10:42:13
60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरप्तार खबर -- मुकेश माहेश्वरी
नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद पुलिस श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चैहान के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थ व नशीली वस्तुओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान सिंगोली पुलिस टीम द्वारा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब सहित एक मोटर साईकल को जप्त कर एक आरोपी को गिरप्तारी करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 22.05.2023 के दोपहर मेे मुखबिर सूचना मिली कि हीरो स्पलेन्डर मोटरसाईकल क्रमांक आरजे 06 एफएस 6381 पर एक व्यक्ति 30-30 लीटर की दो कैन बाॅधे हुए तथा कैनो मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर बडी से खवई होता हुआ बेगॅू राजस्थान तरफ से जाने वाला है। अगर तत्काल पकडा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना विश्वसनीय होने से खवई फंटा ग्राम थडोद पर दबिश देकर आरोपी रमेशचंद्र पिता मांगीलाल भील उम्र 32 साल निवासी बडी थाना सिंगोली को गिरप्तार कर उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की कैनो मे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल वजनी 60 लीटर व हीरो स्पलेन्डर कंपनी की मोटर साईकल क्रमांक आरजे 06 एफएस 6381 को विधिवत जप्त कर थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 69/2023 धारा 34(2) आब एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के संबंध मे आरोपी रमेशचंद्र भील से पूछताछ करते उसके द्वारा भवानीलाल पिता आत्माराम कंजर निवासी धागडमउ राज0 से खरीदकर लाना बताया जो फरार है। आरोपी को आज दिनांक को माननीय सीजेएम न्यायालय नीमच पेश किया जा रहा है।जप्त संपत्ती-01. 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमति 6000 रू02. एक हीरो स्पलेन्डर मोटरसाईकल क्रमांक आरजे 06 एफएस 6381 कीमती 40000 रूगिरप्तार आरोपी- रमेशचंद्र पिता मांगीलाल भील उम्र 32 साल निवासी बडी थाना सिंगोलीसराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे निरी केसी चैहान व टीम की सराहनीय भूमिका रही