2024-12-12 10:42:13
शर्मा पर कूटरचित दस्तावेज बनाने के मामले में विभिन्न धाराओ के साथ धौखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर
नीमच। खुद को समाजसेवी बताने वाले दर्शन शर्मा पर कूटरचित दस्तावेज बनाने के मामले में सिटी पुलिस ने धारा 420, 467, 468 में प्रकरण दर्ज किया है।गौरतलब है कि यादव गोल्डन ट्रांसपोर्ट संचालक विरेन्द्र अहीर की लगातार दर्शन शर्मा द्वारा झुठी शिकायते की जा रही थी। शिकायतो के साथ स्थानिय समाचार—पत्रो में कूटरचित दस्तावेजो को आधार बनाकर विज्ञप्तियां भी प्रकाशित करवाई गई थी। विरेन्द्र अहीर की शिकायत के बाद सिटी पुलिस ने मामले की छानबीन की और पाया कि दर्शन शर्मा ने कूटरचित दस्तावेजो का सहारा लेकर झुठी विज्ञप्तियां प्रकाशित करवाई है। जिसको लेकर रविवार सुबह सिटी पुलिस ने दर्शन शर्मा पर कूटरचित दस्तावेज बनाने के मामले में विभिन्न धाराओ के साथ धौखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस जब दर्शन शर्मा की मालखेड़ा बायपास स्थित पुष्पांजलि फूड फ्रेक्ट्री पहुंची तो सूचना मिलते ही दर्शन शर्मा मौके से मोबाईल स्वीचआफ कर फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करेंगे।बता दे कि दर्शन शर्मा बिते कुछ महिनो से समाजसेवी का चौला ओड़कर एक प्रतिष्ठित व्यवसायी को अपना निशाना बनाने में जुटा हुआ था। लगातार फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से झुठी शिकायत कर रहा था। हालांकि इस मामले में नीमच सिटी पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगो को ब्लैकमेल करने वाले दर्शन शर्मा पर शिकंजा कस लिया है।इधर शिकायतकर्ता का कहना है कि दर्शन शर्मा जैसे समाजसेवी का चौला ओढ़कर घुमने वाले लोगो से सावधान रहना चाहिए। खुद की रोटी सेकने के लिए ये फर्जी दस्तावेज बनाने में मास्टर रहते है। किसी को भी बदनाम कर ब्लेकमेल करते है। हालांकि सिटी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया है। कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले दर्शन शर्मा की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। आरोपी को गिरफ्तार कर यह भी जानकारी जुटाई जाएगी कि अब तक किन — किन लोगो के इस प्रकार कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हे ब्लेकमेल किया गया है। दर्शन शर्मा के साथ इनका कितना बड़ा गिरोह है जो ऐसे संगीन अपराध में लिप्त होकर ब्लेकमेलिंग के अनैतिक कारोबार को संचालित कर रहा है।