141 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरप्तार, खबर..........मुकेश माहेश्वरी

।सिंगोली।(मुकेश माहेश्वरी) नीमच पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक के सी चैहान के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थ व नशीली वस्तुओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान सिंगोली पुलिस टीम द्वारा 141 लीटर अवैध अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 16.07.2023 को अन्हेड फंटा पर नाकाबंदी के दौरान बेगॅू तरफ से एक महेन्द्रा कंपनी की थार वाहन क्रमांक आरजे 09 यूए 5121 आते दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका गया व ड्रायवर चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम मांगीलाल पिता मानाराम भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम मेनाल थाना बेगॅू जिला चित्तोडगढ राज0 व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने अपना नाम हंसराज पिता बालू मीणा उम्र 31 साल निवासी ग्राम मेनाल थाना बेगॅू जिला चित्तोडगढ राज0 का होना बताया बाद वाहन की तलाशी के दौरान वाहन के अंदर कुल 18 कार्टूनो मे भी भरी अवैध अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर कुल 141 लीटर भरी होना पाई गई। बाद थाना वापसी पर अप क्र 105/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जप्त मश्रुका-18 पेटी (141 लीटर) अवैध अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर कीमत 36200 रू व एक महेन्द्रा थार क्रमांक आरजे 09 यूए 5121, कुल कीमती 03लाख रूपये, व नगदी 43100 रूपये जप्त।
नाम आरोपीः-

01. मांगीलाल पिता मानाराम भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम मेनाल थाना बेगॅू   जिला चित्तोडगढ राज0,02. हंसराज पिता बालू मीणा उम्र 31 साल निवासी ग्राम मेनाल थाना बेगॅू जिला चित्तोडगढ राज0

सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही मे निरी के. सी. चैहान व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।