रतनगढ पुलिस को मिली सफलता धोखाधडी के मामलें में 04 आरोपीयों को गिरफ्तार कर एक मैसी ट्रेक्टर व एक जेसीबी को किया जप्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में धोखाधडी संबंधित अपराधों की पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेश तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री निरीक्षक शिवकुमार यादव एंव उप निरीक्षक रामकिशन सिंगावत चौकी प्रभारी जाट के द्वारा थाना रतनगढ के अपराध क्रमांक 118/2023 धारा 406, 420 भादवि में नामजद आरोपीगण (01) शिवलाल पिता भेरुलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम राणावतखेडा, थाना रतनगढ, (02) किशन पिता नन्दाजी गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम नवलपुरा उदपुरा थाना रतनगढ, (03) नन्दा पिता भुराजी गुर्जर उम्र 55 साल निवासी ग्राम नवलपुरा उदपुरा थाना रतनगढ के द्वारा ट्रेक्टर शोरुम से धोेखाधडी व छलकर आईन्दा रोज ट्रेक्टर के फायसेन्स का बोलकर ट्रेक्टर खरीदा था तथा ट्रेक्टर का फायनेन्स न कराकर ट्रेक्टर को बेच दिया, फरियादी के द्वारा ट्रेक्टर मांगने पर ट्रेक्टर व ट्रेक्टर के रुपये नही लौटाये गये। उक्त प्रकरण में नामजद आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर विवेचना के दौरान (01) ओमप्रकाश उर्फ ओमा पिता हीरालाल मीणा निवासी ग्राम जाट थाना रतनगढ, (02) अय्युब पिता अब्दुल रहमान पठान निवासी ग्राम जाट थाना रतनगढ, (03) मोहम्मद फारुख पिता अब्दुल सत्तार उर्फ ईदुमा जयपुरी लौहार मुसलमान निवासी नई आबादी बिगोद जिला भीलवाडा (राजस्थान), (04) मोहम्मद इकबाल पिता अब्दुल गफ्फुर जयपुरी लौहार मुसलमान निवासी नई आबादी बिगोद जिला भीलवाडा (राजस्थान) को सहआरोपी बनाये गये जाकर आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमा पिता हीरालाल मीणा उम्र 26 साल निवासी ग्राम जाट थाना रतनगढ को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपीयों की निशादेही से अपराध से संबंधित एक मैसी ट्रेक्टर व एक जेसीबी जप्त की गई है।इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव, उप निरीक्षक रामकिशन सिंगावत चौकी प्रभारी जाट एंव उनकी टीम प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे सायबर सेल नीमच, आर. कुलदीपसिंह सायबर सेल नीमच, आरक्षक लखनप्रतापसिंह सायबर सेल नीमच, प्र.आर. प्रवीण जोशी, आर. विजय शर्मा, आर. सचिन कौशिक, आर. सुभाष प्रजापत, आर. प्रकाश भाभर, आर. विजय हिन्दल का सराहनीय योगदान रहा।