2024-12-12 10:42:13
15 किलोग्राम डोडाचूरा मय मोटर साईकिल को किया जप्त, दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. कनेश एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यश्वस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर एंव उनकी टीम उनि विपिन मसीह द्वारा मोटर साईकिल क्र. एम पी 14 एनजी 5910 पर प्लास्टिक के कट्टे में भरा हुआ 15 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका को जप्त कर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।घटना का सक्षिप्त विवरण:- दिनांक 04.08.2023 को उनि विपीन मसीह पुलिस थाना कुकडेश्वर पर जरिये मुखबीर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर पुलिस थाना कुकडेश्वर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए हनुमान मंदिर के सामने, नलवा फंटा ग्राम नलवा के पास पहुचकर नाकाबन्दी की गई, नाकाबन्दी के दौरान नलवा तरफ से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये अनुसार एक TVS मोटर साईकिल क्र. एम पी 14 एन जी 5910 की आती दिखाई दी, जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा तथा मोटर साईकिल चालक से नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रविन्द्र पिता प्रभुलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी उमरिया बालोदा व कट्टा लेकर पीछे बैटे व्यक्ति से नाम पुछते उसने अपना नाम पिंटु पिता प्रभुलाल मेघवाल उम्र 27 साल निवासी उमरिया बालोदा पुलिस थाना गरोठ का बताया उक्त मोटर साईकिल पर रखे कट्टे की तलाशी लेते कट्टे में 15 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका भरा हुआ मिला, जिसे जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीयो के विरुद्ध थाना कुकडेश्वर पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीयो से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।इस सराहनीय कार्य में उनि विपिन मसीह, प्र.आर. मनोज भाटी, प्र.आर. विरेन्द्रसिह, आर. अकित जोशी, आर. दिपक परमार, आर भूरसिंह का सराहनीय योगदान रहा।