2024-12-12 10:42:13
सिंगोली पुलिस को मिली सफलता 60 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी)।अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत सिंगोली पुलिस ने 60 किलो डोडाचूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस थाना सिंगोली से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में सिंगोली पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ओमप्रकाश पिता छोटूलाल प्रजापत उम्र 26 साल निवासी ग्राम लोरडी थाना विजयनगर थाना ब्यावर राजस्थान एवं हनुमानप्रसाद पिता मिट्ठूलाल जाट उम्र 25 निवासी ग्राम लोरडी थाना विजयनगर थाना ब्यावर राजस्थान के कब्जे वाली ग्रे कलर की टोयोटा कंपनी की इटियोस कार क्रमांक आरजे 06 सीसी 7867(कीमत 2 लाख रुपए)में 03 कट्टों में 20-20 किलो कुल 60 किलोग्राम कीमत 90 हजार रुपए का अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय कार सहित जब्त कर 05 अक्टूबर गुरुवार को आरोपियों को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।डोडाचूरा के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी