धौखाधड़ी और जालसाजी का आरोपी दर्शन शर्मा बना रहा है न्यायालय से प्रकरण उठा लेने का दबाव, तथ्यहिन शिकायते कर पूर्व की तरह आम लोगो को कर रहा है गुमराह-विरेन्द्र यादव

नीमच। धौखाधड़ी औैर जालसाजी के मामले में नीमच सिटी पुलिस ने दिनांक 26 जुन 2023 को आरोपी दर्शन शर्मा को स्कीम नंबर 36 से फरारी काटते गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 7 दिनों का रिमांड लेकर न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस अभिरक्षा में कनावटी जेल भेजा था। करीब 1 माह से अधिक समय जेल मे गुजारने के बाद आरोपी दर्शन शर्मा को 1 लाख रूपये का मुचलका भरवाकर न्यायालय ने जमानत पर मंजूरी दी।गौरतलब है कि आरोपी दशर्न शर्मा द्वारा कुटरचित दस्तावेज बनाने पर शिकायतकर्ता विरेन्द्र अहीर की शिकायत पर जांच कर सिटी पुलिस ने 20 मई 2023 को आपराधिक धारा 420, 467, 568 में आरोपी दर्शन शर्मा पर प्रकरण दर्ज किया था। वर्तमान में जिला न्यायालय में उक्त प्रकरण विचाराधीन है। वही जमानत मिलने के बाद आरोपी दर्शन शर्मा प्रकरण उठाने के लिए निरंतर प्रयास कर फरियादी पर येन—केन प्रकार से दबाव बना रहा है। फरियादी की झुठी शिकायते कर पूर्व की भांति आम लोगो को गुमराह कर रहा है।शिकायकर्ता का कहना है कि हाल ही में दर्शन शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष एक शिकायत प्रषित की है। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने तथ्यात्मक जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिए है। दर्शन शर्मा ने उक्त जांच आदेश को ही स्वयं के विवेक से पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने का आदेश बता दिया है। अत: अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिए गए जांच की प्रतिलिपि के साथ मनघडंत भ्रामक खबरो को व्हाट्एसप्प पर प्रसारित किया जा रहा है। जिससे की फरियादी पर झुठा दबाव बनाकर न्यायालय में प्रचलित प्रकरण का खात्मा करा सके।फरियादी विरेन्द्र यादव का कहना है कि दर्शन शर्मा के इस कृत्य को तथ्यात्मक प्रमाणो के साथ जल्द ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा, जिससे की आरोपी दर्शन शर्मा की जमानत खारिज हो सके।