दादी के पास सोए 6 साल के आदिवासी मासूम बालक का रात्रि में हुआ अपहरण सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस पहुंची रात्रि में मौके पर रात भर चली सर्चिंग पुलिस एवं गांव वालों की मुस्तेदी से अपहरणकर्ता बच्चों को छोड़कर हुआ फरार

रतनगढ़ थाना अंतर्गत गत रात्रि अपनी दादी के पास सोए 6 वर्ष के बालक प्रदीप पिता नंदलाल जाति भील का अपहरण कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि 12:00 बजे कर ले गया दादी ने अपहरणकर्ता से बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह झटका देकर बच्चों को उठाकर जंगल की ओर भाग गया फिर दादी ने गांव वालों को आकर यह बात बताई गांव वालों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी मौके पर रतनगढ़ थाना प्रभारी श्री  भुवान सिंह गौर पुलिस बल सहित पहुंचे  पुलिस एवं गांव वालों ने रात में ही जंगल में बच्चों को ढूंढना प्रारंभ कर दिया निश्चित ही पुलिस एवं गांव वालों की आवाज़ सुनकर जंगल में छुपा अपहरणकर्ता डर गया और बच्चे को झाड़ियां में छुपा कर फरार हो गया इस प्रकार पुलिस एवं गांव वालों को बच्चा सुरक्षित सुबह 8:00 बजे लावारिस हालत में जंगल में मिला घटनास्थल पर आज सुबह 9:00 बजे जिला एसपी अंकित जायसवाल पहुंचे उन्होंने बताया कि मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा है या किसी पारिवारिक एंगल का है अपहरण का क्या कारण रहा जल्द ही खुलासा करेंगे घटनास्थल का बारीकी से मौका मुयना कर अज्ञात अपहरणकर्ता को पकड़ने के लिए 6 पुलिस बल टीमों का गठन किया जिसकी   सघनता से छानबीन की जा रही है तुरंत ही अपहरण करता को पकड़ लिया जाएगा