2024-12-12 10:42:13
सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेब टेक्नीशियन का हुआ ट्रांसफर, मरीज बाजार से निजी खर्चे पर महंगे जांच करवाने को हो रहे है। मजबूर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारीयो का इस गम्भीर समस्या के समाधान की तरफ नहीं है कोई ध्यान
नीमच जिले से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तहसील मुख्यालय सिंगोली नगर का एक मात्र शासकिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैब टेक्नीशियन की कमी के कारण अपनी दूर्दशा पर आंसू बहा रहा है।जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारीयो का इस गम्भीर समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं है।सिंगोली नगर सहित क्षेत्र के मरीजो को अपनी खून,पैशाब,शुगर,केलोस्ट्रोल सीबीएससी,लिक्विड प्रोफाईल आदि कई प्रकार की जांचो को करवाने के लिए निजी लेब पर जाकर करवाना पड़ रही है। जिससे उन्हें शरिरिक व आर्थिक दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है।अभी मौसमी बीमारियो का सीजन होने से हर व्यक्ति सर्दी खांसी और बुखार की बिमारियों से पीड़ित हो रहा है। ऐसे में उसे अपनी विभिन्न प्रकार की बिमारियों के ईलाज के लिए नीजी लेब टेक्निशियन के पास जाकर नीजी खर्चे से अपनी जांच करवाना अनिवार्य हो गया है।जबकि सिंगोली स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रकार की जांच की मशीनो की सुविधा उपलब्ध हैं।और मरिजो की सभी प्रकार की जांचे निःशुल्क हो रही थी।लेकिन यहां पदस्थ लैब टेक्निशियन का ट्रांसफर अन्यत्र हो जाने के कारण मजबूरन मरिजो को निजी लेब पर जाकर बाजार में दो सौ,पांच सौ से हजार रुपए तक खर्च कर अपनी जांच करवाना पड़ रही है।वही लेब टेक्निशियन नही होने से सिंगोली स्वास्थ्य केंद्र से जांच को जावद भेजा जा रहा है।जिसमें भी आने में 2 से 3 दिन लग रहे हैं।ऐसे में मरीज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है।जिले के अंतिम छोर पर तहसील मुख्यालय सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकमात्र लैब टेक्नीशियन जेंट्स का ट्रांसफर नीमच होने के बाद से ही खून पेशाब की जांच केंद्र के बाहर एक पर्ची लगा दी गई है।यहां पर जांच नहीं की जा रही है।वहीं कई अन्य जांचो को सिंगोली से जावद भेजा जा रहा है।जिसको तत्काल नहीं मिलते हुए दो से तीन दिन का समय लग रहा है। ऐसे में विचारणीय बात यह भी है।कि आखिर डाक्टर भी बिना जांच पर्ची के इलाज कैसे करे। जांच होने पर ही मरीजो की बीमारी पर तत्काल ईलाज मुहैया होकर उन्हें ठीक किया जा सकता है।प्रत्येक माह की 9 ओर 25 तारीख को केंद्र पर कैंप लगता है।जिसमें ही लेब टेक्नीशियन आते है।उसके बाद इंतजार करना पड़ रहा है। इस मामले में जिले के जन प्रतिनिधि ओर अधिकारी भी ध्यान नहीं देने से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।ओर मरीजो को बाजार में जाकर जांच करवाना पड़ रही है उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान देकर समस्या का समाधान करे।इस सम्बंध में डाक्टर ईतेश व्यास मेडिकल ऑफिसर सिंगोली ने बताया किलेब टेक्नीशियन समस्या को लेकर हमने उच्च अधिकारियों को बता दी है।फिलहाल यहां पर मरिजो के सेम्पल लेकर उसे जावद भेज रहे है।और वहां से जांच रिपोर्ट आने पर मरीजो का ट्रिटमेंट किया जा रहा है।स्थाई लेब टेक्नीशियन को लेकर हम प्रयासरत है।जल्दी ही समस्या का निदान होने की उम्मीद है।