ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में एथलेटिक मीट का आयोजन हुवा 

नीमच । ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक एथलेटिक मीट का भव्य आयोजनमशाल प्रज्ज्वलित कर व गुब्बारे उड़ाकर किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री मालवीय (जिला खेल अधिकारी),श्री अनिल जी चौरसिया, श्रीमती माधुरी जी चौरसिया व विशेष अतिथि अशोक मोदी,प्रमोद शर्मा,साजिद कुरैशी,अंतिमा भाटिया,महावीर चाहर थेपहले दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।इसमें 100 मीटर रेस,शॉट पुट,, बेक थ्रो,सक रेस, लेमन एंड स्प्पों रेस,हूला हूप/बॉल रेस, 100 मीटर हर्डल रेस, थ्री लेग रेस,गेट रेडी फॉर ऑफिस,बनाना रेस,रिले रेस, थ्रो बॉल,वॉली बॉलआदि प्रतियोगिताएं करवाई।प्रतियोगितामें अभिभावकों नेविभिन्नखेलोंमें भाग लेकर आनंद उठाया।पहले दिन विजयी रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गए इस अवसर पर ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमेन श्री अनिल जी चौरसियाकहा कि खेलों के माध्यम से हम अपनी शख्सियत का निर्माण कर सकते हैं। खेलों से हमें अनुशासन, जीत-हार को स्वीकार करना, दूसरों का सम्मान करना, सच बोलने व एकत्रित होकर संघर्ष करने आदि जैसे अच्छे गुण हासिल होते हैं। विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने कहाखेल हमें शारीरिक व मानसिक तौर पर तंदुरुस्ती प्रदान करते हैं।प्राचार्य सरिष जोश ने अभिभावकोंविद्यार्थियों को हौसलाफजाई के लिए सभी को धन्यवाद किया।कोवार्षिक एथलेटिक मीटप्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा।