ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में खेल महोत्सव का भव्य समापन

नीमच । 27 नवंबर  ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में गत तीन दिनों से चल रहे वार्षिक मेगा खेल में महोत्सव का समापन शनिवार को पूर्ण भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ खेल महोत्सव में पिछले तीन दिनों से विद्यालय के सेकड़ो विद्यार्थियो ने अपने दमखम का प्रदर्शन विभिन्न ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगितओं के अंतर्गत किया प्रथम दिन अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ रखी गई । जिसमे अभिभावकों ने उत्साह  व आनंद के साथ भाग लेकर नया इतिहास रचा ।दूसरे  दिन कक्षा नर्सरी से कक्षा पाँचवी तक के विद्यार्थियो की विभिन्न फन रेस व ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नन्हें –मुन्नों का जोश देखते ही बनता था । खेल महोत्सव के अंतिम तीसरे दिन कक्षा छठवी से लेकर 12 वी तक के विद्यार्थियोकी विभिन्न ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताआयोजित की गई जिसमे 100 मीटर रेस,200 मीटर रेस, 4 X 100 मीटर रिले रेस,शॉट पुट, 100 मीटर हर्डल रेस, 200 मीटर हर्डल रेस,गोला फेंक जैसी अनेक स्पर्धाएँ आयोजित गई जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियो ने अपने –अपने हाउस के फ्लेग  के तहत प्रतियोगिताएँ में भाग लेकर अपने दमखम का प्रदर्शन किया इन खेलों का उदेद्श्यविद्यार्थियो में सच्ची खेल भावना की स्थापना के साथ उन्हें जीवन की प्रतियोगिताओ की दृष्टि से सक्षम बनाना है ।प्रतियोगिताओ में विजय खिलाडियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए इस अवसर पर ज्ञानोदय शिक्षण समिति की डायरेक्टर महोदया श्रीमती डॉ.माधुरी जी चौरसियाकहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिक का वास होता है खेल इसमें मदद करते है बच्चे खेलों से नेतृत्व , समन्वय साहस सीखते है ।खेल महोत्सव  का समापन दीपप्रज्ज्वलन,सरस्वती वंदना के साथ किया गया इसके बाद बैंड प्रदर्शन की प्रस्तुति हुई संस्था के चेयरमेन श्री अनिल जी चौरसिया खेलों के विधित्व समापन की घोषणा की इस अवसर पर ओवर आल चैपियन ट्राफ़ी पर सुभाष हाउस(350 अंक) पर  कब्ज़ा जमाया द्वितीयस्थान कलाम हाउस (257 अंक)रहा इसमें जूनियर बालक वर्ग में4 X 100 मीटर रिले रेसमें आयुष धनगर, शिवम सिंह, युवराज सिंह, अभय तायडे, और सीनियर बालक वर्ग में रजत मोरवर आयुष चौधरी राजेंद्र प्रताप , अम्लिश कस्मा  रामानुजन हाउस विजयरही व जूनियर बालिका वर्ग में आर्ना कल्याणी. आराध्या . हर्षिता, नव्या चौरसिया व सीनियर बालिका वर्ग में तनिषा नरवरिया, फ़ातेमा मोर, आस्था अग्रवाल, भुमी आठवनी विजयरही ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमेन श्री अनिल जी चौरसिया, श्रीमती डॉ.माधुरी जी चौरसिया व विशेष अतिथि श्री सुरेश सिंह शक्तावत और डॉ. श्री दिनेश जी पाटीदार थे। विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया प्राचार्य सरिष जोस ने विजेताओ को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों को भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएँ दी साथ ही कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।समापन समारोह का संचालन श्री मयंक शर्मा, सिमरन कोर ने किया इस महोत्सव में श्री सत्येंद्र पाल, मयंक सैनी,  रीना कल्याणी,इमरान अली, श्री बंटी मिथोरा विशेष सहयोग रहा ।