2024-12-12 10:42:13
जादूगर ढोंढूराम ने जादू दिखाकर किया ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
नीमच। ग्राम पंचायत केसरपुरा, तहसील जावद में जादूगर ढोंढूराम (तारापुर निवासी) ने स्वस्थ भारत अभियान सर्वेक्षण 2023 के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया।प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय केसरपुरा एवं षासकीय प्राथमिक विद्यालय कानका ने उपस्थित विद्यार्थियों को सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों को दूर करने, साफ सफाई के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्हें गीला-सूखा कचरा अलग अलग रखने व विद्यालय में हाथ धोने के बारे में बच्चों को जानकारी दी। जादूगर ढोंढूराम ने उपस्थित ग्रामवासियों का मनोरंजन भी किया, जिसे देखकर विद्यार्थी हंसी से लोटपोट हो गए।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक समन्तसिंह पंवार, मुजयना बी मंसूरी, पार्वती षर्मा, सरपंच रमेषचन्द्र धाकड, अनिल राठौर, जगदीष राठौर, प्रधानाध्यापक भंवरसिंह पंवार व विद्यालयीन स्टाफ व विद्यार्थी बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।