यंग बल्ड जावरा की टीम ने नीमच टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

नीमच । नम्बर 1 न्यूज इंडिया एवं एम.पी.360 न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मैच दशहरा मैदान पर 4 फरवरी शनिवार को गणतंत्र दिवस टेनिस बॉल चैम्पियन ट्राफी 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिवस पर कपिलसिंह चौहान ने स्वागत भाषण दिया। समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी दानिश अरोरा, डॉ स्वप्निल वधवा,जनपद सदस्य प्रतिनिधि हरीश अहीर, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, मनोहरलाल जाट आदि गणमान्य लोग भी मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थे। क्रिकेट प्रतियोगिता पर दानिश अरोरा ने बल्ले से बेटिंग कर मैच का आनंद लिया । जावेद भाई तथा खेल स्कोरर में सुरेश अहीर एवं अम्पायर के रूप में जावेद, करीम, सलीम भाई आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा। दीपक सिंह चौहान, मुर्तुजा जमाली, मनोज मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कपिल सिंह चौहान ने किया तथा आभार पंकज श्रीवास्तव ने माना।क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे दशहरा मैदान पर 4 फरवरी शनिवार को पहले मैच की बेटिंग करते हुए स्टार इलेवन ने 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर बनाए। वही इंद्रा इलेवन ने मात्र 7 में 84 बनाकर आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। वही दूसरा मैच कुकडेश्वर वर्सेस यंग बल्ड जावरा के बीच में खेला गया। जहा कुकडेश्वर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर 112 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए,वही जवाब में यंग बल्ड जावरा की टीम ने ओवर 9, 5 गेंद पर 113 रन बनाकर जीत हासिल की। मैच कुकड़ेश्वर और यंग बल्ड जावरा के बीच में रोमांचक रखा।  आखरी ओवर तक दोनो टीमों पर खेल प्रेमियों की नजर रही। लास्ट ओवर तक खिलाड़ियों की सांसे अटकी रही। एक गेंद शेष रहते हुए यंग बल्ड जावरा की टीम ने जीत हासिल की। वही तीसरा मैच यंग बल्ड जावरा और नीमच के बीच में खेला गया। जिसमें यंग बल्ड जावराकी टीम ने पहलेबल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 125 रन पहाड़ जैसे स्कोर बनाया। वही नीमच की टीम 5 ओवर में मात्र 40 रन ही बना पाई और इस तरह जावरा की टीम ने मैच जीतकर सेमीफाइनल  में प्रवेश किया।