2024-12-12 10:42:13
फिफ्थ ए साईडर इंटर क्लब हॉकी मैच का हुआ आयोजन प्रथम स्थान पर खेला इंडिया ए व द्वितीय स्थान पर फीडर सेंंटर की टीम रही
नीमच। भारत सरकार और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा से प्राप्त निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार 23 मार्च को खेलो इंडिया स्माल सेंटर की हॉकी कोच सुश्री प्रियंका जौहरी द्वारा 5 ए साइडर इंटर क्लब मैच का आयोजन नीमच केन्ट स्कूल कन्या महाविद्यालय के पास किया गया। जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। आयोजन में प्रथम स्थान खेलो इंडिया ए और द्वितीय स्थान पर फीडर सेंटर की टीम सी का रहा। खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । आयोजन में मुख्य अतिथि बतौर सचिव मीरा थापा कराटे एसोसिएशन, सचिव इम्तियाज खान जिला हॉकी एसोसिएशन, खेल विभाग से वसीम सिद्दीकी, बास्केट बॉल कोच मीनाक्षी सिसोदिया, सीआरपीएफ के पूर्व हॉकी खिलाड़ी धर्मेंद्र गुरुंग, सीनियर हॉकी खिलाड़ी उमा भटनागर, बाबू क्षत्रीय, हॉकी फीडर सेंटर के हॉकी कोच, परवेज खान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रियंका जौहरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।