ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल का ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन

नीमच, 20अप्रैल-हमिंग बर्डओलंपियाड में ज्ञानोदय इंटरनेशनल विद्यार्थियों ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से नया इतिहास रचा ।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्यालय के २९३ विद्यार्थियों ने विभिन्न चरणों में हिस्सा लेकर प्रथम चरण में १६ गोल्ड, २ सिल्वर व ४ ब्रांच मैडलों पर कब्जा जमाया । यह प्रतियोगिता विभिन्न शैक्षणिक व सह शैक्षणिक विषयों पर आधारित थी। दिंसबर व जनवरी के माह में आयोजित इस प्रतियोगिता में ज्ञानोदयविद्यार्थियों ने अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन से संस्था का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्तित किया ।द्वितीय चरण में ज्ञानोदय के १९विद्यार्थियों ने चयनित हो कर राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन क्र श्रेष्ठ रैंक प्राप्त की।राष्ट्रीय पर कनिष्का शर्मा, निशा रामनानी व मो.फेजल तथा जोनल स्तर पर नेहा कटरिया, विधि तलरेजा व सोनल काबरा ने उच्चस्तर प्राप्त कर नया कीर्तिमान रचा।संस्था की निदेशिका श्रीमती डॉ.गरिमा चौरसियाने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को उनकी तथ्यात्मक, वैचारिक, तर्क, तार्किक, विश्लेषणात्मक और समस्या को सुलझाने की क्षमताओं में सुधार करते हुए विषय की पूरी समझ हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे छात्रों को अपनी पूरी बौद्धिक क्षमता का दोहन करने में मदद मिलती है।सभी विजेताओं  को पदक और प्रमाण पत्र वितरित किए गये ।

प्राचार्य एवं प्रतियोगिता के समन्वयक मयंक शर्मा को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।ओलंपियाड को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शिक्षक शाहरुख खान को सराहना प्रमाण पत्र भी मिला।संस्था की निदेशिकाश्रीमती डॉ.गरिमा चौरसियाऔर एवं प्राचार्य श्री सरिष जोशने सभी विजेताओं को बधाई दी और उन्हें छुट्टियों की शुभकामनाएं दीं।इस गर्व के क्षण पर, डॉ. गरिमा चौरसिया ने बच्चों को छुट्टियों के दौरान पानी और भोजन देकर पक्षियों और जानवरों के प्रति दयालु होने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को छुट्टियों के बाद या परिणाम के दिन प्रत्येक में 3 बीज लाने के लिए और इस वर्ष 3000 पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।प्राचार्य श्री सरिष जोशने विद्यार्थियों से कहा कि, वे अपने दोस्तों, माता-पिता और दादा-दादी के साथ कुछ अच्छा समय बिताएं और कम से कम एक साथ भोजन करें।