2024-12-12 10:42:13
नीमच में सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए शिक्षा राज्य मंत्री परमार
नीमच 21 अप्रैल 2023, प्रदेश सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष ध्यान दिया है। प्रदेश में शिक्षकों के 42 हजार रिक्त पदों की पूर्ति की गई है। आगामी दिनों में भी 20 हजार से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की जा रही है, इससे प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकगणों की कमी दूर हो जाएगी और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने शुक्रवार को नीमच के दशहरा मैदान में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर चित्तौड़गढ़ के सांसद श्री सीपी जोशी, नीमच मंदसौर जावरा के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, नीमच नगरपालिका के अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी भी मंचासीन थे।इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार ने सांसद खेल महोत्सव के तहत दशहरा मैदान नीमच पर सिक्का उछाल कर कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और अन्य अतिथियों के साथ खिलाड़ी छात्र-छात्राओं से परिचय भी प्राप्त किया।स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार ने अपने उदबोधन में कहा, कि खेलों का जीवन में काफी महत्व है। छात्र-छात्राएं खेलो को अपने जीवन में अपनाएं और अच्छा खेलकर अपने गांव, शहर का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा, कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन एक अभिनव पहल है, निश्चित ही इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा और छात्र-छात्राओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी प्राप्त होगा।चित्तौड़गढ़ राजस्थान के सांसद श्री सीपी जोशी ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने और स्वच्छता सैनिक बनकर कार्य करने का आह्वान किया। सांसद श्री जोशी ने सप्ताह में एक दिन डिजिटल फास्टिंग का संकल्प लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, कि वे खेलों पर विशेष ध्यान दें। पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती ने नीमच मंदसौर में नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे, अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा, कि खेल महोत्सव के माध्यम से भी हजारों विद्यार्थियों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अच्छा अवसर मिला है। इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। नीमच, मंदसौर, जावरा के सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने खेल महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि खेलों के माध्यम से हमारा देश फिर से दुनिया में अग्रणी होगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया, कि वे खेल मैदान पर जुटे और खेलें। सांसद श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों से अपनी रूचि के अनुसार खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान भी किया। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ी, पीटी उषा, बछेंद्री पाल एवं आरती साहा सहित अनेक नामी-गिरामी खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम को नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, श्री पवन पाटीदार ने भी संबोधित किया।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, श्री राकेश पप्पू जैन, श्री पवन पाटीदार आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में खेल महोत्सव के प्रभारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर हेमंत हरीत, महेंद्र भटनागर, आदित्य मालू, वीरेंद्र पाटीदार, मोहनसिंह राणावत,सत्यनारायण गोयल,समंदर पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी पत्रकारगण, शिक्षकगण एवं हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।