2024-12-12 10:42:13
प्रभारी मंत्री से मिला जिला तैराकी संघ, 51वी स्टेट चैंपियनशिप में दिया बतौर मुख्य अतिथि बुलाने का न्यौता
नीमच। आगामी 1 से 4 जून तक नीमच में होने जा रही 51वी स्टेट चैंपियनशिप को लेकर लगातार तैयारियां जारी है। राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान ओर जिला तैराकी संघ और नगरपालिका परिषद नीमच के सहयोग से उक्त आयोजन होना है। उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य दिन रात व्यवस्थाओ को लेकर जूट हुए है। रविवार को नीमच प्रवास पर आई प्रदेश की संस्कृति व पर्यटन एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर से जिला तैराकी संघ पदाधिकारियो ने विधायक दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू के नेतृत्व में विशेष मुलाकात की। सभी ने मंत्री सुश्री ठाकुर को नीमच में होने वाली 51वी राज्य तैराकी चैंपियनशिप के बारे में अवगत कराया ओर उनको उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित होने का न्योता दिया। इसके साथ ही खेल एवं युवक कल्याण विभाग भोपाल से चैंपियनशिप की आवश्यक तैयारियों के लिए खेल सामग्री 25 मई के पूर्व दिलवाने की मांग की। इस मौके पर जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, उपाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, सचिव तरुण ओझा,रामगोपाल मोदी, कोषाध्यक्ष शरद जैन, शैलेंद्र ठाकुर, सुरेश पटेल, गौतम पाटोदी, शरद पाटीदार, दिलीप डूंगरवाल एवं तैराकी संघ के सभी सदस्य मौजूद थे।