2024-12-12 10:42:13
आयोजन की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर बनाई समितियां, सौंपी जिम्मेदारी 51वीं स्टेट चैम्पियनशिप को लेकर हुई जिला तैराकी संघ की मीटिंग
नीमच । शहर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली 51वीं स्टेट चैम्पियनशिप की तारीख नजदीक आते ही तैयारियां तेज हो गई है। मंगलवार को आयोजन स्थल नपा के स्वीमिंगपुल पर जिला तैराकी संघ की विशेष मेगा मीटिंग हुई। इस दौरान सभी सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान चैम्पियनशिप को भव्य व गरीमामय बनाने के संदर्भ में सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखी और बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर कई सुझाव भी दिए। बैठक की अध्यक्षता जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने की। उन्होंने प्रारंभ में सभी को बताया कि उक्त स्पर्धा राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान और जिला तैराकी व नगरपालिका के सहयोग से आगामी 1 से 4 जून तक आयोजित होगी। स्पर्धा के संबंध में राज्य से अलॉटमेंट पत्र भी प्राप्त हो चुका है। बैठक में सभी व्यवस्थाओं को लेकर समितियांे को सूचीबद्ध किया गया। जिसमें आवास, भोजन, मंच, मेडल सेरेमनी, अतिथि स्वागत, स्वीमिंग पुल व्यवस्था आदि समिति तय की गई। जल्द ही अब इन समितियों में सदस्यों का बटवारा किया जाएगा। मीटिंग में कोषाध्यक्ष शरद जैन, प्रकाश मंडवारिया, नरेंद्र सोनी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, गोतम पाटोदी, आलोक सोनी, दिलीप डूगरवाल, धीरेंद्र गहलोत, विष्णु मोदी, सत्यनारायण टेलर, रामगोपाल मोदी, गोलू, सुरेश शर्मा, गोलू आहूजा, चतुर्वेदी वकील साहब, शरद पाटीदार आदि उपस्थित थे।