2024-12-12 10:42:13
कहां खेलेगा इंडिया’खेल मैदानों से दुश्मनी क्या है - किशोर जेवरिया
नीमच। खेल महासंघ जिला नीमच के अध्यक्ष किशोर जेवरिया के नेतृत्व मे आज खेल महासंघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को नीमच के खत्म होते खेल मैदानों के लिये एक आवेदन दिया जिसमें शा.कन्या.उ.मा.वि. नीमच केन्ट में अपर्याप्त भूमि होते हेुए भी सी.एम. राईज स्कूल बनाने का विरोध किया। जिला हाकी संघ के इम्तियाज खान ने कहा कि वर्तमान में उस स्कूल के ग्राउन्ड में लगभग 150 बच्चे रोजाना हाकी की प्रेक्टिस करते है। उक्त जगह पर सी.एम. राईज स्कूल बनाने पर गर्ल्स स्कूल व गर्ल्स कालेज के लिये भी खेल मैदान नहीं बचेगा। वर्तमान में केन्ट मिडिल स्कूल जो काफी समय से बन्द पड़ा है उसकी भूमि या अन्यत्र सुझाई गई पर्याप्त भूमि पर सी.एम. राईज स्कूल बनाया जाए एवं वहां भी खेल मैदान की व्यवस्था होना चाहिये।खेल महासंघ ने बंगला नं. 60 में खेल प्रशाल बनाने, डा. राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम ठीक कराने दर्शकों के लिये टीन शेड लगाने, एस्ट्रो टर्फ हाकी मैदान बनाने, इन्डोर स्टेडियम बनाने, स्वीमिंग पूल वर्ष भर खिलाड़ियों के लिये उपलब्ध कराने, नीमच केन्ट, बघाना, नीमचसिटी व ग्वालटोली में खेल मैदानों को सुरक्षित व संरक्षित करवाने, क्रिकेट व अन्य खेलों जैसे कुश्ती, बेटमिंटन, जूडो, कराते, ताईकान्डो, कबड्डी, खो खो, एथेलेटिक आदि खेलों के लिये स्टेडियम की भूमि चयन कर सुरक्षित करवाने हेतु आवेदन दिया। इस अवसर पर खेल महासंघ के सचिव विनोद शर्मा, डी.एफ.ए. के सचिव प्रमोद शर्मा, बाबूराम क्षेत्री, उमा भटनागर, परवेज खान, प्रिंयका जोहरी, शंकर लालवानी, रविदास, शेलेष सैनी, विजेन्द्रसिंह बैंस सहित बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों से सम्बन्धित खिलाड़ी व बच्चे उपस्थित थे। जिल कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही खेल महासंघ के पदाधिकारियों के साथ मिटिंग कर इस पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।