2024-12-12 10:42:13
सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की दो छात्राओं का चयन
नीमच। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के 2 विद्यार्थियों ने बॉस्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। 48वीं सब जूनियर म.प्र. बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता जो आईपीएस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट, ग्वालियर में 22 से 26 जुलाई तक आयोजित हुई जिसमें ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं आल्या पिता अभिनव चौरसिया एवं सलोनी दीवान पिता सुनील दीवान ने राष्ट्रीय स्तर की बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के कोच किशनपाल सिंह ने बताया कि उक्त छात्राओं की मेहनत का ही नतीजा है जो इस प्रतियोगिता में वे अपना स्थान बना पाई हैं। श्री सिंह ने बताया कि अब 3 से 9 अगस्त तक नेशनल सब जूनियर चैम्पियनशिप का आयोजन पांडिचेरी में आयोजित होगी जिसमें दोनों ही छात्राएँ प्रतिभागी के रुप में शामिल होंगी।