2024-12-12 10:42:13
तहसील शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
तहसील शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता 21 अगस्त 2023 को लॉयन डे न बैडमिंटन हॉल पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल जी व्यास एवं खेल शिक्षक श्री भीम सिंह जी विषैला सह संयोजक दीपक श्रीवास्तव एवं कोच जय श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न की गई इस प्रतियोगिता में नीमच के सभी विद्यालय ने भाग लिया 17 वर्ष बालक ग्रुप में कारमल कान्वेंट स्कूल ने स्प्रिंगवुड स्कूल को 2-0 से मार दी एवं विजेता का स्थान प्राप्त किया प्रथम सिंगल्स में विवान एरन ने जेनिल अग्रवाल को हराया विवान एवं दिव्य मंगल ने जेनिल अग्रवाल एवं पार्टनर को हराया इसी प्रकार 14 वर्ष ग्रुप में कार्मल कन्वेंट स्कूल ने पटवा स्कूल को 2-0 से हराकर विजेता का स्थान प्राप्त किया विजेता टीम में मनन परवानी ने अपना सिंगल्स में जीता तथा भाविक मंगल एवं मृ दाक्ष सिंहल ने डबल्स जीतकर विजेता बने अंडर 14वर्ष बालिका ग्रुप में मुगधा सिंहल प्रथम व अन्य सदस्य अन्वी गर्ग गौरवी मंगल अक्षिता जोशी भाविनी मित्तल व आर्या पोरवाल17 वर्ष बालिका ग्रुप में हरिती मित्तल प्रथम स्थान पर रही अन्य खिलाड़ी भव्या गर्ग डेलिशा खान रेवा गर्ग एवं जसमीत कौर रवीना पाटीदार एवं 19 वर्ष ग्रुप में आकर्शि जोशी प्रथम अन्य नजमा अली भूमिका एवं जिज्ञासा का चयन कियाबालक 14 वर्ष हर्शल जयसवाल मनन भाविक मंगल मृदाक्ष सिंहल अभिषेक तथा अर्नव का चयन किया गया 17 वर्ष ग्रुप में विवान दिव्य मंगल जेनिल अग्रवाल प्रबुद्ध कोठारी एवं अनुराग का चयन किया गया जिला प्रतियोगिता 23 अगस्त को टाउन हॉल पर संपन्न की जाएगी इस प्रतियोगिता के आधार पर जिला टीम का चयन किया जाएगा तथा यह खिलाड़ी संभागीय प्रतियोगिता हेतु जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे