2024-12-12 10:42:13
हॉकी के जादूगर थे मेजर ध्यानचंद- डॉ.माधुरी चौरसिया
नीमच/ज्ञानोदय महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया! यह खेल दिवस उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार डॉ.माधुरी चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया! इस अवसर पर डॉ.माधुरी चौरसिया ने सभी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को गोल करने की अद्भुत कला प्राप्त थी,खेल के मैदान में जब इनकी हॉकी उठती थी,तो विपक्षी टीम बिखर जाती थी।इलाहाबाद में जन्म लेने वाले इस महान खिलाड़ी ने 3 ओलंपिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया!ग्रुप डायरेक्टर डॉ.प्रशांत शर्मा एवं बालकवि बैरागी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत के नेतृत्व में भिन्न-भिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई! जिसमें बैडमिंटन,शतरंज, बास्केटबॉल,टेबल-टेनिस एवं रस्साकशी जैसी सभी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई!सभी खेल प्रतियोगिताओं मैं सभी विभागाध्यक्ष तथा समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग प्राप्त रहा! इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में खेलों का विशेष महत्व है! खेल से व्यक्तित्व विकास,बौद्धिक विकास एवं शारीरिक विकास होता है, विद्यार्थी चाहे तो अपने खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं! महाविद्यालय के खेल अधिकारी प्रो.महबूब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टेबल टेनिस में अंश चौरसिया बीबीए द्वितीय वर्ष एवं चेस मे प्रथम स्थान अंजलि जायसवाल ने प्राप्त किया!इसी श्रृंखला में रस्साकशी प्रतियोगिता में गर्ल्स टीम में प्रथम स्थान कुसुम कंडरा,प्रिया राठौर,कुमकुम जोशी,खुशी सोनी,बिना ग्वाला,पिंकी योगी,रानू पवार,नेहा परिहार,पायल गुर्जर,सौम्या जोशी ने बाजी मारी तो पुरुष वर्ग में आयुष जोशी,ऋतिक पटेल,शुभम पाटीदार,अजय धाकड़, कारुलाल पाटीदार,दरबार सिंह,नमन पाटीदार,शौकीन सिंह,राहुल नागदा आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया!सभी विद्यार्थियों में खेल दिवस को लेकर उत्साह दिखा तथा बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया!कार्यक्रम का संचालन एमएसडब्ल्यू समाजकार्य विभागाध्यक्ष डॉ. श्रद्धा आर्य ने किया!अंत में विजेता टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया!इस अवसर पर जीआईएमटी प्राचार्य डॉ.विनीता डावर,जीआईपीएस प्राचार्य सुरेंद्र पांडे,उपप्राचार्य प्रो.हेमंत प्रजापति,सभी विभागाध्यक्ष एवं समस्त प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे! उक्त जानकारी मीडिया ऑफिसर प्रो.अनूप चौधरी ने दी!